श्रावण के पहले सोमवार को मंदिरों में लगी लंबी कतारें, शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

0
346
long queues in temples
आज समाज डिजिटल,सोहना:
श्रावण माह के पहले सोमवार को शिवालयों में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु लंबी कतारों में डटे रहें। प्राचीन शिव मंदिर श्रीशिव कुंड सोहना में तो तडक़े से ही भक्तों की लाइन में लगना शुरू हो गई थी। श्रावण माह को भगवान शिव का विशेष महत्व समझा जाता है और इस महीने में भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने का भी विशेष महत्व बताया गया है। इस दौरान भगवान शंकर के भक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारों से तमाम धार्मिक स्थलों को गुंजायमान रखा। वहीं जख्खोपुर व गहलोत विहार शिव मंदिरों में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था ।

सभी के लिये की मंगल कामना

श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर जहां शिवलिंग का जलाभिषेक किया । वही गांव जख्खोपुर के शिव मंदिर में श्रावण माह के उपलक्ष में जहां विशेष पूजा अर्चना की जा रही है । वही हंसराज ने श्रावण माह की शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिये मंगल की कामना की । उन्होंने कहा कि भगवान शंकर की दी हुई शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करते हुए परोपकार की भावना से पीडि़त मानवता की सेवा करें। वही शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे मुकेश कुमार ( मिक्की) और महेश प्रजापति ने कहा कि वह सालों से महादेव मंदिर में आ रहे हैं। श्रावण माह भगवान शिव का विशेष महीना माना जाता है और इस माह में भगवान शंकर की पूजा अर्चना का धार्मिक ग्रंथों में भी विशेष महत्व बताया गया है।