Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग कल

0
94
Loksabha Elections
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव।

Aaj Samaj (आज समाज), Loksabha Elections, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित समेत 10 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों वोट डाले जाएंगे। आंध्र प्रदेश में सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग के साथ-साथ राज्य की सभी 175 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा।

प्रचार अभियान में छाए रहे ये मुद्दे

चौथे चरण के चुनाव के लिए शनिवार शाम को प्रचार अभियान थमा और इस दौरान आरक्षण, तुष्टिकरण नीति, भ्रष्टाचार और रोजगार जैसे मुद्दे छाए रहे। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, बीजेपी की पंकजा मुंडे, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला चुनाव मैदान में हैं। केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा खीरी (उप्र) सीट से हैट्रिक बनाने की कोशिश में हैं।

लोकसभा से निष्कासित हैं महुआ मोइत्रा

वहीं तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर संसद पहुंचने के प्रयास में लगी हुई हैं। उन्हें प्रश्न पूछने के बदले नकद लेने के मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। चौथे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रौदा द्वारा भारतीयों के बारे में दिए गए ‘नस्ली’ एवं ‘त्वचा के रंग’ संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।

40 से अधिक सीटों पर हैं बीजेपी के सांसद

96 लोकसभा सीटों में से वर्तमान में 40 से अधिक सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सांसद हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे दौर में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीट शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट (श्रीनगर) पर भी इसी चरण में मतदान होना है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.