Loksabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए फाइनल की उम्मीदवारों की सूची

0
357
Loksabha Election 2024
पीएम मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार रात 10.50 बजे से आज तड़के करीब 3 बजे तक चली बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक।

Aaj Samaj (आज समाज), Loksabha Election 2024, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची फाइनल कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार रात 10.50 बजे से आज तड़के करीब 3 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में चली बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में सूची को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पीएम मोदी के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

आज जारी की जा सकती है पहली सूची

बताया जा रहा है कि सीईसी की बैठक में दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, उत्तराखंड, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा सहित 17 राज्यों की 150 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन चला। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर सकती है। पार्टी की कोशिश है कि 10 मार्च तक 300 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएं।

इन्हें यहां से मिल सकता है टिकट

पीएम मोदी को वाराणसी, अमित शाह को गांधीनगर, राजनाथ सिंह को लखनऊ, स्मृति ईरानी को अमेठी, धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर या गुना-शिवपुरी, शिवराज सिंह चौहान को भोपाल या विदिशा और संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से टिकट दिया जा सकता है। वहीं भिवानी बल्लभगढ़ से भूपेंद्र यादव, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, राजौरी-अनंतनाग से रविंद्र रैना, कोटा से ओम बिड़ला, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से परवेश वर्मा और आसनसोल से भोजपुरी सिंगर व अभिनेता पवन सिंह को मैदान में उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook