Loksabha Chunav 2024 पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी

0
214
Loksabha Chunav 2024
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़।

Aaj Samaj (आज समाज), Loksabha Chunav 2024, चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज यह जानकादी दी है। उन्होंने बताया कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई। इस कारण बीजेपी ने जनता व बीजेपी कार्यकर्ताओं की राय के बाद राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

शिअद सबसे पुराने सहयोगियों में से एक

सुनील जाखड़ ने यह भी कहा कि सरहदी पंजाब की अमन-शांति ही भारत की मजबूत तरक्की का रास्ता है, इसलिए राज्य के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए बीजेपी राज्य में अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि अकाली दल बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक था। उसने निरस्त किए गए कृषि कानूनों को लेकर सितंबर 2020 में एनडीए से नाता तोड़ लिया था।

चुनाव मिलकर लड़ा था 2019 का लोकसभा

बता दें कि शिअद और बीजेपी ने 2019 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन वे मनमाफिक नतीजे हासिल करने में असमर्थ रहे थे। उत्तर और मध्य भारत में बीजेपी की लहर को मात देते हुए कांग्रेस ने यहां की 13 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं बाकी पांच सीटों में से 2 पर बीजेपी, 2 पर शिअद और एक पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी।

पार्टी का मुद्दा राष्ट्रवाद : डॉक्टर नरिंदर रैना

बीजेपी पंजाब के सहप्रभारी डॉक्टर नरिंदर रैना भी पहले ही कह चुके थे कि पार्टी का मुद्दा राष्ट्रवाद है और इस पर पार्टी कभी समझौता नहीं कर सकती। एक देश एक राष्ट्र की बुलंद आवाज लेकर बीजेपी पंजाब में 13 सीटों के लिए तैयार है, लेकिन अपने मुद्दे व नीतियों से वह किसी सूरत में समझौता नहीं करेगी।

.यह भी पढ़ें:

Connect With Us:Twitter Facebook