Anti-Corruption Agency Lokayukta, (आज समाज), बेंगलुरु: भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के मामलों में आज कर्नाटक में बड़ी कार्रवाई की है। एक अधिकारी के अनुसार लोकायुक्त के 100 से अधिक अधिकारी सुबह से राज्य के 9 जिलोें में 56 स्थानों पर एक साथ कई सरकारी अफसरों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की। 11 मामलों में यह कार्रवाई की गई।
भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस दलों के साथ मिलकर हासन, चित्रदुर्ग, कलबुर्गी, मध्य, धारवाड़, मैसूर, बेलगावी, कोलार, दावणगेरे में तलाशी ली। जिन अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई उनमें बेंगलूरू के केंगेरी डिवीजन के राजस्व अधिकारी बसवराज मागी, मांड्या के सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता शिवराजू एस, बंगलूरू के लघु सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता एम रवींद्र और धारवाड़ के परियोजना निदेशक शेखर गौड़ा शामिल हैं।
बेलगावी में सहायक कार्यकारी अभियंता महादेव बन्नूर, कार्यकारी अभियंता डीएच उमेश, कोलार में तहसीलदार विजयन्ना, मैसूर में अधीक्षक अभियंता महेश के, दावणगेरे में सहायक कार्यकारी अभियंता एमएस प्रभाकर, हासन में ग्रेड-1 सचिव एनएम जगदीश और चित्रदुर्ग में अधीक्षक अभियंता केजी जगदीश के यहां छापे मारे गए हैं। मार्च में, बेंगलुरु, उत्तर कन्नड़ बीदर व रामनगर जिले सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गई थी। बंगलूरु में पांच स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस साल फरवरी में 40 स्थानों पर एक और छापेमारी की गई थी।
(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में लग रहे समाधान शिविरों में हर शहरवासी…
Gold Price Change : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल…
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…