Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Women Member 2024, नई दिल्ली: अठारहवीं लोकसभा के लिए इस बार कुल 74 महिला सदस्य चुनी गईं हैं, जो कुल संख्या का 13.62 प्रतिशत है। सत्रहवीं लोकसभा यानी 2019 के आम चुनाव में यह संख्या 78 थी, जो कुल संख्या का 14 प्रतिशत हैं। वहीं 16वीं लोकसभा में 64 महिलाएं चुनाव जीती थीं जबकि 15वीं लोकसभा में यह संख्या 52 थी।

कुल 797 महिला उम्मीदवारों ने लड़ा था चुनाव

इस बार कुल 797 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें से बीजेपी ने सबसे अधिक 69 और कांग्रेस ने 41 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया था। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, बीजेपी की 30 महिला उम्मीदवारों ने इस बार लोकसभा चुनाव जीता है। विश्लेषण में चुनाव आयोग के आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि बीजेपी की 30, कांग्रेस की 14, तृणमूल कांग्रेस की 11, सपा की चार, द्रमुक की तीन, जदयू एवं लोजपा (रामविलास) की दो-दो महिला प्रत्याशी इस चुनाव में विजयी हुई हैं।

अपनी सीटें बरकरार रखने वाली महिला सांसद

बीजेपी की हेमा मालिनी, तृणमूल की महुआ मोइत्रा, राकांपा (शरद चंद्र पवार) की सुप्रिया सुले और समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव ने लोकसभा चुनाव में अपनी सीटें बरकरार रखीं हैं जबकि कंगना रनौत और मीसा भारती जैसी उम्मीदवारों ने अपनी पहली जीत से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की 25 वर्षीय उम्मीदवार प्रिया सरोज और कैराना सीट से 29 वर्षीय इकरा चौधरी जीत हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवारों में शामिल हैं। लोकसभा एवं विधान सभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने वाला विधेयक संसद से पारित होने के बाद यह पहला चुनाव था, हालांकि यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है।

महिलाओं के प्रतिनिधित्व के मामले में भारत अब भी कई देशों से पीछे

विश्लेषण के अनुसार, महिलाओं के प्रतिनिधित्व के मामले में भारत अभी भी कई देशों से पीछे हैं, जो चिंता का विषय है। उदाहरण के तौर पर दक्षिण अफ्रीका में 46 प्रतिशत, ब्रिटेन में 35 प्रतिशत और अमेरिका में 29 प्रतिशत सांसद महिलाएं हैं।

लोकसभा में इस बार यूपी से सर्वाधिक 45 और महाराष्ट्र से 33 नए चेहरे

इस बार लोकसभा में चुनकर आए 280 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार इस सदन के सदस्य बने हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री, फिल्मी सितारे, राजनीतिक कार्यकर्ता और हाई कोर्ट के पूर्व जज शामिल हैं। प्रमुख चेहरों में किशोरी लाल शर्मा, चंद्रशेखर आजाद, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मांडविया, परषोत्तम रूपाला आदि शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 45 और महाराष्ट्र से 33 नए चेहरे चुनकर आए हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook