Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव के लिए विजय रुपाणी को पंजाब-चंडीगढ़ व बिप्लब देब को हरियाणा का प्रभार

0
339
Lok Sabha Polls 2024
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देब (बाएं) और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी(दाएं)।

 Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Polls 2024, नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व हिमाचल सहित अन्य कई राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पंजाब व चंडीगढ़ का नया प्रभारी बनाया गया है। नरिंदर सिंह रैना को पंजाब के सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं चंडीगढ़ में किसी को सह-प्रभारी नहीं बनाया गया है। इससे पहले चंडीगढ़ व पंजाब भाजपा के प्रभारी की जिम्मेदारी दुष्यंत गौतम के पास थी। इसके अलावा नगर निगम चुनाव के दौरान विनोद तावड़े को चुनाव प्रभारी बनाकर चंडीगढ़ भेजा गया था।

  • श्रीकांत शर्मा को हिमाचल प्रदेश की कमान

त्रिपुरा बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं बिप्लव

बीजेपी ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देब को हरियाणा की जिम्मेदारी दी है। बिप्लव त्रिपुरा बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में विधायक श्रीकांत शर्मा को प्रभारी व संजय टंडन को सह-प्रभारी बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर में अरुण चुघ को प्रभारी व आशीष सूद को सह-प्रभारी बनाया गया है। दुष्यंत कुमार गौतम को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि बीजेपी 2024 में अपने दम पर सत्ता में आना चाहती है, इसलिए नए सिरे से बिसात बिछाई जा रही है।

पार्टी को मजबूत करना चाहता है आलाकमान

आलाकमान धरातल तक पार्टी को मजबूत करना चाहता है। अब बूथ पालक, पन्ना प्रमुख को और सक्रिय करने की तैयारी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते दिनों हरियाणा प्रवास के दौरान पूरा फीडबैक लेकर जा चुके हैं। नए बदलाव को लेकर अनेक कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन इसके पीछे आलाकमान की संगठन में नयापन लाने की शुरुआत है।

25 जनवरी को जारी किया था थीम सॉन्ग

बीजेपी ने इसी सप्ताह गुरुवार को अपनी खास चुनावी थीम सॉन्ग ‘सपने नहीं हकीकत को बुनते हैं-तभी तो सब मोदी को चुनते है’ भी जारी किया है। पार्टी का कहना है कि ये स्लोगन असल में जनता के बीच से ही आया है। बीजेपी ने कहा कि जनता की भावना को समझते हुए इस स्लोगन को पार्टी ने अपनाया है। नया स्लोगन पार्टी की मोदी की गारंटी अभियान का पूरक है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.