Lok Sabha News Om Birla: ओम बिरला फिर बने लोकसभा के स्पीकर

0
124
Lok Sabha News Om Birla ओम बिरला फिर बने लोकसभा के स्पीकर
Lok Sabha News Om Birla ओम बिरला फिर बने लोकसभा के स्पीकर

Lok Sabha Speaker Election, (आज समाज), नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा से तीसरी बार सांसद ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा के स्पीकर बन गए हैं। आज उन्हें ध्वनिमत से स्पीकर पद के लिए चुन लिया गया। एनडीए ने ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने केरल के मवेलीकारा से आज बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को स्पीकर पद के लिए मैदान में उतारा था।

के. सुरेश ने वापस लिया नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सत्ताधारी एनडीए गठबंधन ने स्पीकर के पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखते हुए सर्वसम्मति से उन्हें चुनने की अपील की। इस प्रस्ताव के बाद विपक्षी उम्मीदवार के. सुरेश ने नाम वापस ले लिया। इस तरह ओम बिरला एक बार फिर निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए गए।

लोकसभा में दिखी राहुल की बढ़ी ताकत

इसके बाद संसदीय परंपरा के अनुसार लोकसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर ओम बिरला को पीएम मोदी उनके आसन तक ले गए। इस दौरान लोकसभा में जो दृश्य दिखा, वह राहुल गांधी की बढ़ हुई ताकत को दर्शाता है। दरअसल, पीएम मोदी जब बिरला के साथ मंच पर खड़े थे, तब बतौर नेता विपक्ष राहुल गांधी भी उनके साथ ही मौजूद थे।

पीएम मोदी ने राहुल को भी दिया आगे आने का संकेत

लोकसभा में पीएम मोदी ने स्पीकर ओम बिरला से हाथ मिलाकर सबसे पहले अभिवादन किया। इस बीच जब राहुल भी वहां पहुंचते हैं तो पीएम मोदी उन्हें भी आगे आने का संकेत देते हैं। इसके बाद राहुल आते हैं और ओम बिरला से हाथ मिलाते हैं और फिर वे उन्हें साथ लेकर स्पीकर के आसन तक ले जाते हैं। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू उनके पीछे-पीछे चल रहे थे।

पीएम व राहुल ने ओम बिरला को दी शुभकामनाएं

लोकसभा में स्पीकर के आसन पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक फिर ओम बिरला को शुभकामनाएं दीं। फिर राहुल गांधी ने भी आगे आकर नए स्पीकर को शुभकामनाएं दी और इसके बाद किरेन रीजीजू ने भी आगे आकर ओम बिरला से हाथ मिलाया।