Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha MP Sanjay Bhatia, करनाल,21 जून, इशिका ठाकुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को करनाल की नई अनाज मण्डी मे जिला स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्य अतिथि संजय भाटिया ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें आयुष विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, पतंजलि योग समिति सहित सहित करनाल की अन्य योग संस्थाएं शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान सभी द्वारा योग क्रियाएं की गई। योग कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों व आम लोगों के बीच सांसद संजय भाटिया ने भी योगासन किए।
इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने अपने संदेश में कहा कि सभी मनुष्य को अपने जीवन का अंग बनाकर प्रतिदिन योग करना चाहिए। इससे शरीर निरोग रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलवाई और यही कारण है कि अब भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि एलोपैथी के माध्यम से हम अलग-अलग बीमारियों का ईलाज करवाते हैं लेकिन योग का इतना फायदा है कि इससे लोग बीमार ही नहीं पड़ते। योग चाहे 10 मिनट करें लेकिन नियमित रूप से करना चाहिए।
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि जिम की बेसिक साईंस भी योग ही है। स्कूलों में बच्चों को प्रार्थना सभा में जो पीटी करवाई जाती है, वह भी योग से जुड़ी हुई है। नियमित रूप से किए गए योगासन से शरीर में नव ऊर्जा का संचार होता है
सांसद संजय भाटिया ने योग दिवस पर करनाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर जिला प्रशासन करनाल, आयुष विभाग, खेल विभाग और शिक्षा विभाग को हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम में मेयर रेणु बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, डीसी अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, एसडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, जिला परिषद सीईओ गौरव कुमार, सीटीएम अमन कुमार, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष आजाद सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल, व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Haryana Central University : डॉ. पूजा यादव को एंटीबायोटिक दवाओं पर शोध के लिए चुना