Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह से जारी है। 13 राज्यों में 88 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। पहले इस चरण में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद यहां अब 7 मई को वोटिंग होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के बीई कॉलेज में अपना वोट डाला। उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 13.82 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
बीजेपी ने पिछली बार 88 में से जीती थी 50 सीटें
चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 1206 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2019 में इन सीटों में से बीजेपी ने सबसे ज्यादा 50 सीटें जीती थीं और एनडीए के सहयोगी दलों ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 21 और अन्य को 9 सीटें मिली थीं।
आज इन दिग्गजों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा
ुदूसरे चरण आज जिन दिग्गजों की किस्मत का भाग्य मतपेटियों में बंद होने वाला है उनमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, शशि थरूर, हेमा मालिनी और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी शामिल हैं।
राहुल गांधी वायनाड से, हेमा मालिनी मथुरा से
राहुल गांधी इस बार भी केरल की वायनाड से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं। वह तीसरी बार चुनाव लड़ रहीं हैं। अरुण गोविल मेरठ से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वहीं राजीव चेंद्र शेखर तिरुवनंतपुरम से मैदान में हैं। यहां उनका मुकाबला शशि थरूर से है।
आज इन राज्यों में हो रही वोटिंग
दूसरे चरण में शुक्रवार को केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, बिहार और असम की 5-5, उत्तर प्रदेश और महाराष्टÑ की 8-8, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3, मध्य प्रदेश की 6 और, मणिपुर, त्रिपुरा व जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीटों पर मतदान हो रहा है।
यह भी पढ़ें: