• लोकसभा आम चुनाव 2024-
  • निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी
  • आरओ एवं डीसी मोनिका गुप्ता रही मौजूद

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha General Election 2024,नीरज कौशिक, नारनौल : लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आर. गजलक्ष्मी (आईएएस) ने आज जिला सैनिक बोर्ड के मीटिंग हाल में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न इलेक्शन पेपर की स्क्रुटनी की। इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) भी मौजूद थीं।

सामान्य पर्यवेक्षक ने एक-एक करके सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ को बुलाकर 17-ए, पीठासीन अधिकारी की डायरी, विजिट सीट सहित विभिन्न कागजातों की बारिकी से जांच की। सभी एआरओ के कागजात सही पाए गए।

इस मौके पर सामान्य पर्यवेक्षक ने सभी अधिकारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह हमने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करते हुए इमेज को कायम रखने का काम किया है। किसी भी प्रजातांत्रिक देश में पारदर्शिता सबसे पहली शर्त होती है। सभी अधिकारियों ने मेहनत के साथ काम किया है। उन्होंने एआरओ एवं डीसी मोनिका गुप्ता आईएएस तथा तीनों जिलों के चुनाव अधिकारियों को भी बेहतरीन चुनावी प्रबंधन के लिए बधाई दी। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व प्रतिनिधि मौजूद थे।

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में 65.39 फीसदी हुआ मतदान, सर्विस वोट अभी बाकी

नारनौल। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में 65.39 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं जिला महेंद्रगढ़ में 66.42 फीसदी मतदान हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन आंकड़ों में सर्विस वोट शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook