- 24 मई को चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
- 25 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
- चुनावी एजेंट को मॉक पोल के लिए सुबह 5.30 बजे पहुंचना होगा बूथ पर
Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha General Election 2024,नीरज कौशिक, नारनौल: भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्ग दर्शन में रविवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए सभागार में महेंद्रगढ़ तथा नारनौल विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। सुबह के सत्र में महेंद्रगढ़ के एसडीएम व एआरओ संजीव कुमार ने महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र तथा दोपहर बाद के सत्र में डीएमसी महावीर प्रसाद तथा नारनौल के एसडीएम व एआरओ डा. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नारनौल विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर वीवीपीएटी के साथ-साथ ईवीएम के उपयोग पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस मौके पर डीएमसी ने कहा कि अपने मतदान केंद्र पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। मतदान केंद्र में कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए चुनाव कर्मियों को पूर्ण कानूनी शक्ति प्राप्त हैं। देश में चुनावों को एक पर्व की तरह मनाया जाता है। ऐसे में सभी पोलिंग कर्मी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ चुनाव कार्यों को संपन्न कराएं। पोलिंग पार्टीयों में शामिल पोल कर्मी एक-दूसरे से परिचित हो जाएं ताकि कोर्डिनेशन में कोई कमी ना रहे।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी तथा पोलिंग आफिसर के रूप में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपीएटी द्वारा मतदान के संचालन के लिए निर्धारित नियमों और प्रक्रियाओं की नवीनतम जानकारी से पूरी तरह परिचित होना चाहिए। सभी एक टीम के तौर पर कार्य करें।
उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां आगामी 24 मई को राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ से ईवीएम मशीन तथा चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगी। शेष तीनों विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां 24 मई को नारनौल की गर्ल्स आईटीआई तथा पीआर सेंटर से रवाना होंगी। 25 मई को चुनाव खत्म होने के बाद चारों विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियों को ईवीएम मशीन तथा चुनावी सामग्री गर्ल्स आईटीआई तथा पीआर सेंटर नारनौल में ही जमा करवानी है।
इस मौके पर सभी पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिए कि 24 मई को मतदान केंद्रों पर रवाना होने से पहले सभी पोलिंग पार्टियां अपना पोलिंग मटेरियल चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई गई चेक लिस्ट के अनुसार ग्रहण करें। अगर कोई कमी है तो वहीं से संबंधित टेबल से अपना सामान पूरा करें।
उन्होंने कहा कि मतदान आगामी 25 मई को सुबह 7:00 से शाम 6 बजे तक होगा। मॉक पोल 90 मिनट पहले यानी सुबह 5.30 बजे शुरू होगा। सभी संबंधित पार्टियों के एजेंट को इस समय तक मतदान केंद्र में पहुंचना होगा। अगर कोई भी एजेंट निर्धारित समय तक मतदान केंद्र में नहीं पहुंचता है तो 10 मिनट इंतजार के बाद मॉक पोल की प्रक्रिया आरंभ की जाए।
इस मौके पर मतदान कर्मियों को सीलिंग, मॉक पोल, पोलिंग एजेंट, क्लोजिंग पोल तथा पीठासीन अधिकारी की ओर से की जाने वाली विभिन्न प्रकार की रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार महेंद्रगढ़ मदनलाल शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी अटेली सुरेंद्र सिंह तथा नायब तहसीलदार सतनाली रघुबीर सिंह उपस्थित थे l
- Karnal Assembly By-Election: शहर में सुबह टहलने को निकले सीएम, पार्क में की एक्सरसाइज
- Election Campaign 2024:चुनाव आचार संहिता के दायरे में रहकर चुनाव प्रचार करें उम्मीदवार : आर. गजलक्ष्मी
Connect With Us : Twitter Facebook