Karnal Assembly By-Election – 2024: जिले में धारा 144 लागू,आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे आदेश,लाइसेंस शुदा हथियार तुरंत जमा करवाएं शास्त्रधारक:- जिलाधीश

0
184
करनाल उपायुक्त उत्तम सिंह
करनाल उपायुक्त उत्तम सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Assembly By-Election – 2024, करनाल, इशिका ठाकुर :
लोकसभा आम चुनाव 2024 तथा करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए 25 मई को मतदान व 4 जून को मतगणना होने जा रही है। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा मानवीय जीवन व सभी प्रकार की संपत्तियों को नुकसान से बचाने के दृष्टिगत आपराधिक अधिनियम 1973 के तहत धारा 144 लगाने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश आगामी आदेशों तक मान्य होंगे। ये सूचना करनाल उपायुक्त उत्तम सिंह की ओर से शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

आदेशों में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति के अग्निशस्त्र व किसी भी प्रकार के गोला बारूद जैसे अन्य घातक हथियारों को लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी। जिन व्यक्तियों के पास लाईसेंसशुदा हथियार है वे अपने हथियार संबंधित पुलिस थाने तथा वैध हथियार रखने वाली दुकानों पर तुरंत जमा करवाना सुनिश्चित करें तथा संबंधित से इसकी रसीद अवश्य प्राप्त करें।

जमा करवाए गए हथियारों को सुरक्षित अभिरक्षा प्रदान करने के लिए सभी एसएचओ तथा वैध हथियार रखने वाले दुकानदार इन आदेशों की अनुपालना के लिए बाध्य होंगे। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की अनुपालना न करने वाले व्यक्तियों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Shivmahapuran Katha: सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा आज से

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त