• जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर होगा विशेष फोकस : डीसी मोनिका गुप्ता
  • मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूलों में होंगी पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha General Election-2024, नीरज कौशिक, नारनौल :
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने आज लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की तथा चुनाव के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

इसके बाद डीसी ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में पिछले लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत 70.81 रहा था। इस बार जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करवाईं जाएंगी। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाया जाएगा ताकि मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाएगा। मतदाताओं को चुनाव का पर्व-देश का गर्व स्लोगन का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले दो दिनों में सभी बूथों का निरीक्षण पूरा कर लें।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं नांगल चौधरी के एआरओ दीपक बाबूलाल करवा, अटेली के एआरओ एवं एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, महेंद्रगढ़ के एआरओ एवं एसडीएम संजीव कुमार, नारनौल के एआरओ एवं एसडीएम जितेंद्र कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत, डीआईओ हरीश शर्मा तथा तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

नारनौल शहर के बूथों पर लाइन में कितने वोटर, ये जानने के लिए एप्लीकेशन तैयार

नारनौल। महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि इस बार आमजन को नारनौल शहर के बूथों पर मतदान के दिन लाइन में लगे नागरिकों की संख्या की जानकारी रहेगी। इससे नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार भीड़ में खड़ा होने से बच सकेगा।

संबंधित बीएलओ लगातार इस एप्लिकेशन में जानकारी फीड करेंगे। इस प्रयोग से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। यह व्यवस्था केवल मुख्यालय के बूथों के लिए की गई है।

यह भी पढ़ें : International Commerce Olympiad में आरपीएस के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

यह भी पढ़ें : Jannayak Janata Party: राव बहादुर सिंह को जजपा उम्मीदवार घोषित करने पर जिला कार्यालय में बांटी मिठाई