Lok Sabha General Election-2024 : उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

0
136
मतदाता बूथ का निरीक्षण करती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
मतदाता बूथ का निरीक्षण करती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • बुजुर्गों और विकलांगों की सहायता के लिए संबंधित बीएलओ की देखरेख में वॉलिंटियर रहेंगे मौजूद : डीसी

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha General Election-2024, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज जिला के विभिन्न गांवों में पहुंचकर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने आज गांव बूचौली, बेरी, भांडोर व नांगल सिरोही में मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बूथ पर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बूथ पर पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। जहां रैंप नहीं बने हैं वहां पर तुरंत प्रभाव से रैंप बनवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि मतदान के लिए बुजुर्गों और विकलांगों की सहायता के लिए संबंधित बीएलओ की देखरेख में वॉलिंटियर मौजूद रहेंगे।

उन्होंने पूरे स्कूल प्रांगण की अच्छी तरह से साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।

इस मौके पर महेंद्रगढ़ के एसडीएम संजीव कुमार, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र कुमार, मुकेश रीडर व पीए सुनील कुमार भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: National Service Scheme: स्वयंसेविकाओं को यातायात संबंधित नियम-पालन के विषय में दी महत्वपूर्ण जानकारियां

यह भी पढ़ें : Election Officer Uttam Singh : उम्मीदवार, चुनावी एजेंट अथवा पार्टी वर्कर के लिये 50 हजार से अधिक की नकदी ले जाने की नहीं है अनुमति : उत्तम सिंह