• चुनाव खर्च लेखा के लिए खुलवाना होगा अलग बैंक खाता
  • शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाने को प्रतिबद्ध प्रशासन : उपायुक्त

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha General Election-2024, नीरज कौशिक, नारनौल :
आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय नारनौल में राजनैतिक दलों की बैठक ली। इस मौके पर डीसी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी।

उपायुक्त व महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा होने वाली है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाने को प्रतिबद्ध है। सभी राजनीतिक दलों को भी इस कार्य में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी है। भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती इसी में है कि हम सब मिलकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाएं।

डीसी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव खर्च लेखों की निगरानी रखने के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को अपने नामांकन जमा करवाने की तिथि से पहले अलग से बैंक खाता केवल चुनाव खर्च से सम्बन्धित लेन देन के लिए खुलवाना होगा। इसकी सूचना नामांकन पत्र दाखिल करवाते समय उम्मीदवार को रिटरनिंग अधिकारी को देनी आवश्यक है। इस बैंक खाते में उम्मीदवार द्वारा अपने चुनाव खर्च के लिए खर्च की जाने वाली राशि को पहले जमा करवाना होगा तथा उस खाते में से छोटे-छोटे खर्च को छोड़ कर सभी बड़ी अदायगी चैक के माध्यम से की जानी हैं।

यह बैंक खाता उम्मीदवार अपने चुनाव एजेण्ट के साथ मिल कर सांझा नाम से खोल सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह खाता उम्मीदवार के किसी परिवार के सदस्य या किसी अन्य सदस्य के साथ नहीं खुलवाया जा सकता। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अपने चुनाव खर्च के लेखे जमा करवाते समय अपने इस उद्देश्य के लिए खोले गए अलग बैंक खाते की स्टैटमैन्ट खर्च रजिस्टर के साथ लगानी आवश्यक है। ऐसे में सभी राजनैतिक दलों व अपने दलों के सभी प्रतिनिधियों व चुनाव लड़ने वाले सम्भावित उम्मीदवारों के संज्ञान में यह चीजें अवश्य लाएं।

इस बैठक में सभी एआरओ भी मौजूद थे।

आदर्श आचार संहिता के सिद्धान्तों की पालना हो

उपायुक्त ने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क में दिए प्रावधानों अनुसार कोई भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री छपवा कर प्रकाशित या प्रचारित नहीं कर सकता। ऐसे में राजनैतिक दल व चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी इसमें अपना पूर्ण सहयोग दें व आदर्श आचार संहिता की पालना करना सुनिश्चित करें । डीसी ने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के तुरन्त बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी। सभी राजनैतिक दल यह सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता के सिद्धान्तों की उलंघना ना हो।

रैली स्थलों, होर्डिंग लगाने के लिए स्थान निश्चित होंगे

डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा रैली स्थलों, होर्डिंग लगाने के लिये स्थान, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग निर्धारित करके आपको उपलब्ध करवा दिया जाएंगे। सभी दल निर्धारित स्थान पर ही अपनी रैली करेंगे।

मतदाता सूची के सैट प्राप्त कर लें राजनीतिक दल

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची वर्ष 2024 को अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। इसलिए जिन राजनैतिक दलों ने अभी तक मतदाता सूची का सैट प्राप्त नहीं किया है वो पार्टी द्वारा अधिकृत पत्र कार्यालय में प्रस्तुत करके मतदाता सूची का सैट जिला निर्वाचन कार्यालय, नारनौल से प्राप्त कर सकता हैं।

मतदाता सूची देख लें, नाम नहीं है तो फार्म नं 6 भरकर दें

इन चुनावों में मतदाता सूची का अहम रोल होता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची वर्ष 2024 का अंतिम प्रकाशन  22 जनवरी 2024 को कर दिया गया है। संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गये हैं। मतृक व स्थान छोड़ गए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। ऐसे में  अपने बूथ लेवल ऐजेन्ट व वर्कर से मतदाता सूची का निरीक्षण करवा लेवें यदि किसी पात्र मतदाता मतदाता का नाम मतदाता सूची से किसी तकनीकी वजह से हट गया है तो पात्र मतदाता अपना फार्म नंबर 6 भरकर दोबारा दर्ज करवा लें।

हेल्पलाइन नंबर 1950 शुरू

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला महेंद्रगढ़ में चुनाव से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 शुरू हो चुकी है। इस पर कोई भी नागरिक जानकारी ले सकता है।

यह भी पढ़ें : Khelo India National Women’s Taekwondo League : रिशिता डांग’ ने कटक, ओडिशा में प्रथम खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो लीग में स्वर्ण पदक जीता

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली अधिकारियों की बैठक