Lok Sabha General Election: मतदान केंद्रों के लिए आज रवाना होंगी 768 पोलिंग पार्टियां

0
67
लोकसभा आम चुनाव 2024-
लोकसभा आम चुनाव 2024-
  • लोकसभा आम चुनाव 2024-
  • जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां की पूरी : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha General Election,नीरज कौशिक, नारनौल: लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए शुक्रवार को जिला की 768 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। सुबह 8:00 बजे ईवीएम व चुनावी सामग्री वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इस बार महेंद्रगढ़ जिला में 492 जगहों पर 768 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से चुनावों के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ से ईवीएम मशीन व चुनावी सामग्री प्राप्त करने के बाद रवाना होंगी तथा चुनाव के बाद पीआर सेंटर नारनौल में वापसी पर सामान जमा कराएंगी। इसके अलावा नारनौल तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी पार्टियां आईटीआई महिला नारनौल से तथा अटेली विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां पीआर सेंटर नारनौल से सामान लेकर रवाना होंगी तथा यहीं पर 25 मई को मतदान के बाद जमा कराएंगी।

जिला के ये हैं एआरओ

नारनौल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग एआरओ लगाए गए हैं। नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए महेंद्रगढ़ के एसडीएम संजीव कुमार, अटेली विधानसभा क्षेत्र के लिए कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह तथा नारनौल विधानसभा क्षेत्र के लिए नारनौल के एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह को एआरओ लगाया गया है। सभी एआरओ ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के लिए चुनावी सामग्री तैयार करवा दी है।

यह भी पढ़ें: