Lok Sabha General Election: भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र व साथ लगते राजस्थान के जिला के अधिकारियों के साथ डीसी मोनिका गुप्ता ने की वीसी

0
83
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता।
  • लोकसभा आम चुनाव-2024-
  • असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर : डीसी मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha General Election,नीरज कौशिक, नारनौल : लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज महेंद्रगढ़-चरखी-दादरी व भिवानी तथा बार्डर पर लगने वाले राजस्थान के विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ बॉर्डर कोर्डिनेशन बैठक ली।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूचनाओं को तुरंत शेयर करें। सूचना तंत्र को मजबूत रखें ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके। अवैध शराब व नकदी किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से स्थाई व अस्थाई नाके लगाए गए हैं। राजस्थान की तरफ से भी कच्चे व पक्के रास्तों पर नाके स्थापित किए जाएं। इन सभी नाकों पर कड़ी निगरानी रखें।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाने को प्रतिबद्ध है। लगातार 24 घंटे हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। दोनों राज्यों के बेल जंपर व पीओ की सूची साझा की गई है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि कोई भी आपराधिक घटना ना हो।

डीसी ने कहा कि शांतिपूर्वक चुनाव हम सबका लक्ष्य है। निकट भविष्य में भी बोर्डर कोर्डिनेशन बैठक लगातार जारी रहेगी। अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए काम करें।

इस बैठक में एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत सिंह व डीईटीसी एक्साइज अनिल कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook