• पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 व 27 को ऑडिटोरियम हाल में होगा

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Elections Mahendragarh,नीरज कौशिक, नारनौल: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता की मौजूदगी में आज लघु सचिवालय नारनौल में जिला के पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की पहली रेंडमाइजेशन की गई।

डीसी ने बताया कि जिला के कुल 767 मतदान केंद्र हैं। एक मतदान केंद्र गांव पटीकरा में बढ़ने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा है। ऐसे में आज 768 मतदान केंद्र मानते हुए पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की पहली रेंडमाइजेशन की गई है।

सभी एआरओ की मौजूदगी में 1828 कर्मियों के डाटा की पहली रेंडमाइजेशन में मिक्स करने के बाद शॉर्टलिस्ट किया गया और अंत में उसे लॉक कर दिया गया। इसमें 20 फीसदी रिजर्व भी रखें गए हैं।

इस प्रक्रिया से कर्मियों की चुनावी ड्यूटी तय हो गई है।

उन्होंने बताया कि इन कर्मियों के लिए 26 व 27 अप्रैल को पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑडिटोरियम हाल में आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, नगराधीश मंजीत कुमार, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह व डीआईओ हरीश शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook