Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha Elections, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :जिला प्रशासन ने जिले भर में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी नाकाबंदी शुरू कर दी है।पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। जिले में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं संवेदनशील इलाकों में अभी से पैनी नजर रखी जा रही है।

हरियाणा में लोकसभा चुनाव 25 मई को हैं। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ चुका है।दौंगड़ा अहीर चौक पर स्टेटिक्स सर्विलांस टीम ने नाका लगाया है। प्रशासन द्वारा नियुक्त सिटी मजिस्ट्रेट की अगवाई में लोकसभा चुनाव में अवैध शराब, मादक पदार्थ व नोटों की तस्करी पर पैनी नजर रखी जा रही है।

संदिग्ध वाहनों पर रखी जा रही नजर

ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ कृषि विभाग अजय सिंह यादव ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मादक पदार्थ से लेकर नकदी के परिवहन को रोकने के लिए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।

Connect With Us : Twitter Facebook