Lok Sabha Elections First Phase Voting: 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी, बंगाल में एक बूथ पर बवाल

0
92
Lok Sabha Elections First Phase Voting
असम के जोरहाट जिले में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े लोग। 

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Elections First Phase Voting, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आज सुबह 7 बजे से पहले चरण का मतदान जारी है। शाम को 6  बजे तक वोट डाले जाएंगे। सुबह से मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारे लगी हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक बूथ पर पथराव की सूचना है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कूच बिहार के चंदामारी में वोटरों को रोकने के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है। इसमें बीजेपी का एक पोलिंग एजेंट घायल हो गया है।

10 राज्यों की सभी सीटों पर आज ही संपन्न हो जाएगा मतदान

जिन 102 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं उनमें आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल समेत 1,625 प्रत्याशी मैदान में हैं और 16.63 करोड़ वोटर इनके भाग्य का फैसला करेंगे। 1,491 पुरुष और 134 महिला प्रत्याशी हैं। पहले चरण में तमिलनाडु समेत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा। अरुणाचल प्रदेश (50 सीट) और सिक्किम (32 सीट) में विधानसभा चुनाव के लिए भी आज ही मतदान होगा।

2019 में 102 में से बीजेपी ने जीती थी सबसे ज्यादा सीटें

देश में शुक्रवार को जिन 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा बीजेपी ने 40, डीएमके ने 24 और कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं। अन्य को 23 सीटें मिली थीं। पीएम मोदी ने अपनी जनसभाओं में कहा, मैं 2014 में लोगों के बीच आशा और 2019 में विश्वास लेकर आया था, अब 2024 में गारंटी लेकर आया हंू। मैं जनता को दी गई अपनी सभी गारंटियों को पूरा करने की गारंटी दे रहा हूं।

यूपी : मुजफ्फरनगर में एक केंद्र पर वोट का बहिष्कार

ेउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बेहड़ा-टंढ़ेडा मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का अनशन जारी है। सुबह से इस केंद्र पर मतदान भी नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने अनशन स्थल पर ही रात गुजारी है। गांव टंढ़ेड़ा के लोग लंबे समय से गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे है। सड़क निर्माण नहीं होने के चलते गुरुवार को ग्रामीण गांव में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर अनशन पर बैठ गए। देर शाम नायब तहसीलदार विपिन कुमार व ब्लॉक प्रमुख जानसठ नरेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद पूरी रात ग्रामीण अनशन पर ही बैठे रहे। अब भी यही स्थिति है।

लोग बढ़-चढ़कर लें मतदान में हिस्सा : मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पहले चरण की वोटिंग से पहले वोटरों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा, वे अपने एक वोट की ताकत को कम न आंकें। सभी वोट दें। साथ ही अपने परिवार और दोस्तों को वे वोट देने के लिए कहें। इसके अलावा अपने आसपास के सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। राजीव कुमार ने युवाओं से वोटिंग में भागीदारी बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र भूतल पर ही बनाया गया है और वहां मतदाताओं के लिए पीने का पानी, शौचालय, शेड, रैंप, व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क और स्वयंसेवक मौजूद होंगे।

सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे। दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94 और चौथे चरण के तहत 13 मई को 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसी तरह पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत एक जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा। 4 जून को घोषित होने वाले नतीजे देश की अगली सरकार औश्र प्रधानमंत्री का फैसला करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook