Lok Sabha Elections First Phase: पहले चरण में 63 प्रतिशत मतदान, 102 सीटों पर डाले गए वोट, 1625 उम्मीदवार

0
196
Lok Sabha Elections First Phase
पहले चरण में 63 प्रतिशत मतदान, 102 सीटों पर डाले गए वोट।

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Elections First Phase, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कुछ जगहों पर मामूली झड़पों व अन्य घटनाओं के बीच लगभग शांतिपूवर्क संपन्न हो गया। शुक्रवार को 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर 63 प्रतिशत फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत मतदान त्रिपुरा में जबकि सबसे काम 48 प्रतिशत वोटिंग बिहार में हुई। पहले चरण में 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल, मणिपुर व अन्य राज्यों में छिटपुट झड़पें हुईं। वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने की सूचना है।

  • त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत मतदान 
  •  पहले चरण में 1625 उम्मीदवार मैदान में

मणिपुर में दो स्थानों पर ईवीएम तोड़ी गईं

मणिपुर में कम से कम दो स्थानों, इंफाल पश्चिम के उरीपोक और इंफाल पूर्व के थोंगजू में शरारती तत्वों ने ईवीएम को नष्ट कर दिया। यहां लोगों द्वारा अनियमितताओं का आरोप लगाने पर हुए हंगामे के बाद कुल 5 बूथों पर मतदान रोकना पड़ा जिनमें से 2 पूर्वी इंफाल में और 3 पश्चिमी इंफाल में हैं। पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से हिंसा, धमकी और हमले की शिकायतें सामने आई हैं।

हम आत्मनिर्भर भारत पर बल दे रहे हैं : नड्डा

केरल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम आत्मनिर्भर भारत पर बल दे रहे हैं और इसके लिए विकास के लिए नीतियां बनाई जा रही हैं। बीजेपी नेता और हरियाणा के बीजेपी के सह प्रभारी सतीश पूनिया ने जयपुर में मतदान के बाद कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवाद के नाम पर हो रहा है, पूरे देश में जबरदस्त मोदी और राम की लहर है।

‘इंडिया’ गठबंधन सिर्फ दिल्ली में यहां नहीं : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में कहा, मैं सुन रही हूं कि कुछ लोग यहां कह रहे हैं कि हम विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ हैं, हमें वोट दें। उन्होंने कहा, मैं उन्हें बता दूं कि ‘इंडिया’ गठबंधन दिल्ली में है यहां नहीं, यहां कांग्रेस, सीपीएम ‘इंडिया’ गठबंधन न करें। उन्होेंने कहा, टीएमसी के खिलाफ एक भी वोट कांग्रेस को देना मतलब बीजेपी को दो वोट देना। यहां और किसी पार्टी को वोट देना मतलब बीजेपी को और शक्तिशाली करना है।

सात चरणों में होना है लोकसभा का चुनाव

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, देश में लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होना है। दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी। शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले गए।

वोट के लिए लोगों में खासा उत्साह : मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, मतदान डालने के लिए देश के लोगों में जो उत्साह है उसे देखकर वाकई खुशी महसूस होती है। उन्होंने कहा, शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग के बीच हमें कई जगह से खबरें मिलीं कि बारिश हो रही है, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए बाहर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, महिलाएं, युवा, बूढ़े हर कोई मतदान केंद्र जाता दिख रहा है। यह बहुत अच्छा है कि लोग लोकतंत्र के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

बंगाल में पोलिंग बूथ पर मिला सीआरपीएफ के जवान का शव

वहीं वोटिंग शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक पोलिंग बूथ पर उफढऋ जवान की लाश मिली है। सीआरपीएफ जवान बाथरूम के अंदर गिरा पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि जवान के सिर पर चोट लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें:

AIGF On Illegal Gaming: विदेशी अवैध सट्टेबाजी व जुए से जुड़ी इकाइयां सरकार को पहुंचा रही करोड़ोें का नुकसान

Connect With Us : Twitter Facebook