Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Elections BJP Manifesto, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आज अपना घोषणा जारी कर दिया। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया गया और इसे संकल्प पत्र नाम दिया गया है। बीजेपी ने इसमें कई तरह के वादे किए हैं। इस मौके पर बीजेपी मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहे।
अगले 5 साल तक मुफ्त आनाज का वादा
पीएम मोदी ने वादा किया कि आने वाले 5 साल तक मुफ्त आनाज की योजना जारी रहेगी। उन्होंने कहा, बीजेपी का संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ-युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, को सशक्त करता है। हमारा फोकस डिग्निटी आॅफ लाइफ पर, क्वालिटी आॅफ लाइफ और निवेश से नौकरी पर है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो। मोदी ंने कहा, हम एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार को साकार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे। बीजेपी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को भी देशहित में उतना ही जरूरी मानती है।
तीन करोड़ और पक्के घर बनेंगे, घर-घर पाइप से रसोई गैस
पीएम ने कहा, 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर वर्ग (गरीब, मध्यम, उच्च मध्यम वर्ग) के बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्हें 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। बीजेपी की सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।
मोटे अनाज को सुपरफूड के तौर पर विकसित करने का भी वादा
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं, युवाओं व किसानों आदि के कल्याण के लिए कार्यक्रम चलाने की बात कही है। वहीं मछुआरों के लिए बीमा की सुविधा मुहैया करवाने का वादा किया है। इसके अलावा श्रीअन्न (मोटे अनाज) को सुपरफूड के तौर पर विकसित करने का भी पार्टी ने वादा किया है। संकल्प पत्र में एकलव्य स्कूल खोलने का भी वादा किया गया है। साथ ही एससी/एसटी और ओबीसी के कल्याण के लिए काम करने की बात कही गई है।
जेपी नड्डा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र जारी होने से पहले पार्टी मुख्यालय में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 2014 में जब पीएम मोदी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, तब उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार गरीब, गांव व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है। उन्होंने कहा कि उसी को कार्यरूप देते हुए पिछले 10 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में देश ने इन सारे आयामों को आगे बढ़ाने का काम किया है।
60,000 नए गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा
बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि 60,000 नए गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया गया है और बारह मासी सड़कें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि गांव सशक्त होंगे या आप्टिकल फाइबर गांव तक पहुंचेगा, लेकिन आज मुझे खुशी है कि मोदी जी के नेतृत्व में 1.2 लाख पंचायतों को आप्टिकल फाइबर के साथ ही इंटरनेट सुविधाओं से भी जोड़ा गया है। नड्डा ने बताया कि भारत की 25 करोड़ आबादी अब गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुकी है। उन्होंने आईएमएफ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, भारत में अत्यधिक गरीबी अब 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है।
जयंती पर पीएम मोदी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने सुबह पहले संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. जय भीम। इस पोस्ट के साथ प्रधानमंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों में बाबा साहेब पर दिए अपने भाषणों पर आधारित एक वीडियो भी साझा किया।
यह भी पढ़ें: