Lok Sabha Elections: बीजेपी ने पुडुचेरी और तमिलनाडु के 15 उम्मीदार घोषित किए

0
171
UP News : बीजेपी की उम्मीदों को देंगे विस्तार, यूपी के रणनीतिकार

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Elections, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को पुडुचेरी और तमिलनाडु की 15 सीटों पर उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। इनमें पुडुचेरी की एक सीट और तमिलनाडु की 14 सीटें हैं जिन पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

  • पीएमके को दी हैं 10 सीटें, 6 पर ऐलान बाकी

तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें, पुडुचेरी में एक

बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं, जिनमें से बीजेपी ने 10 पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) को दी हैं। इस तरह अब राज्य में 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है। बीजेपी ने इससे पहले 21 मार्च को तीसरी लिस्ट जारी करते हुए तमिलनाडु के नौ उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

इसमें तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई को पार्टी ने कोयंबटूर चुनावी मैदानी में उतारा। चेन्नई दक्षिण से तमिलिसाई सुंदरराजन, चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, वेल्लोर से ए. सी. शनमुगम. कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, नीलगिरी से एल. मुरुगन, पेरम्बलुर से टी. आर. परिवेन्धर, थूथुकुड़ी से नैनार नागेन्द्रन और कन्याकुमारी से पोन. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है।

पहली सूची में किया था 195 नामों का ऐलान

गौरतलब है कि बीजेपी की पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित 195 नामों का ऐलान किया गया था। पहली सूची में 28 महिलाओं को भी मौका दिया गया था। दूसरी सूची में 72 नामों को शामिल किया गया था। 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नागपुर से नितिन गडकरी और हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को टिकट दिया गया था।

पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान

लोकसभा चुनावों को लेकर सात चरणों को मतदान होना है और तमिलनाडु व पुडुचेरी में 19 अप्रैल को पहले ही चरण में वोटिंग होनी है। ऐसे में पार्टी ने ताबड़तोड़ तरीके से इन दोनों ही राज्यों से अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। खास बात यह है कि बीजेपी इन चुनावों में दक्षिण भारत के कई राज्यों में अपने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us:Twitter Facebook