Lok Sabha Elections: ठरी गांव के 107 वर्षीय गुलजार सिंह जिले के सबसे बुजुर्ग मतदाता बूथ पर स्वयं जाकर करेंगे मतदान

0
144
सबसे बुजुर्ग मतदाता बूथ पर स्वयं जाकर करेंगे मतदान
सबसे बुजुर्ग मतदाता बूथ पर स्वयं जाकर करेंगे मतदान
  • मतदान को लेकर गुलजार सिंह युवाओं के लिए भी बन रहे हैं प्रेरणा स्रोत
  • एसडीएम ने गुलजार सिंह से जाना हालचाल, जीवन के अनुभव किए साझा

Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha Elections, प्रवीण वालिया, करनाल:18वीं लोकसभा के आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा जिले में वरिष्ठ नागरिकों तथा युवा आइकनों की पहचान की गई है, जिन्हें 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उदाहरण के रूप में पेश किया जाएगा। इनमें असंध विधानसभा के ठरी गांव के 107 वर्षीय गुलजार सिंह जिले के सबसे वरिष्ठ मतदाता हैं, जोकि युवा मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।

प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है स्वीप कार्यक्रम

जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम असंध वीरेंन्द्र सिंह ढुल वीरवार को वरिष्ठ मतदाता गुलजार सिंह के निवास स्थान ठरी गांव में पहुंचे और सर्वप्रथम गुलजार सिंह का स्वास्थ्य संबंधी हालचाल जाना और उनके साथ जीवन के अनुभव साझा किए। एसडीएम का कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

वरिष्ठ मतदाता गुलजार सिंह ने बताया कि उनका जन्म पाकिस्तान के खुजरांवाला शहर में हुआ था व शादी भी वहीं हुई थी। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय वे परिवार सहित यहां आकर बस गए। उन्होंने बताया कि वे आजादी के बाद से होने वाले प्रत्येक चुनाव में मतदान करते आए हैं तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के कारण इस बार भी वे स्वयं अपने बूथ पर जाकर मतदान करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लें। मतदान मतदाता का एक संवैधानिक अधिकार है और अपने मताधिकार का प्रयोग करके मनचाही सरकार चुनने का अवसर पांच वर्ष के बाद मिलता है।

Connect With Us : Twitter Facebook