Lok Sabha Aam Chunav-2024 : दक्षिणी रेंज के आईजी राजेंद्र कुमार ने ली अधिकारियों व शराब ठेकेदारों की बैठक

0
138
अधिकारियों की बैठक लेते आईजी राजेंद्र कुमार।
अधिकारियों की बैठक लेते आईजी राजेंद्र कुमार।
  • कुछ भी गलत होने पर केवल करिंदों तक ही सीमित नहीं रहेगी कार्रवाई, मालिकों पर भी होगा एक्शन
  • धनबल या शराब के अनाधिकृत उपयोग पर चुनाव आयोग की रहेगी कड़ी नजर : राजेंद्र कुमार
  • शराब की खरीद व बिक्री की एक-एक एंट्री होगी रजिस्टर में दर्ज : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • सभी ठेकों पर लगे हों अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे : अर्श वर्मा

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Aam Chunav-2024 , नारनौल : लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में चुनाव में धनबल या शराब के अनाधिकृत उपयोग पर जिला प्रशासन सख्त रहेगा। इस पर चुनाव आयोग की भी कड़ी नजर है। इन गतिविधियों पर अधिकारी कड़ी निगरानी रखें। ये निर्देश दक्षिणी रेंज के आईजी राजेंद्र कुमार ने आज लघु सचिवालय नारनौल में लोकसभा चुनाव के दौरान संभावित शराब तस्करी को लेकर बुलाई अधिकारियों तथा शराब ठेकेदारों की बैठक में दिए।

इस दौरान महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) भी मौजूद थी।

आईजी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए मतदान 25 मई को होने हैं। ऐसे में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए धनबल या शराब का अनाधिकृत उपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कहीं भी अनधिकृत तरीके से शराब ले जाने की सूचना मिलेगी तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई केवल करिंदों तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि मालिकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग भी लगातार इस मामले पर नजर रखे हुए हैं। अगर कहीं भी अवैध शराब का मामला सामने आएगा तो उसका तुरंत सोर्स पता किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने एक्साइज विभाग को निर्देश दिए की जिला महेंद्रगढ़ के सभी ठेकों के मैप व लोकेशन सहित पूरी लिस्ट पुलिस को 72 घंटे में उपलब्ध कराएं।

इस दौरान शराब ठेकेदारों को डीसी मोनिका गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आचार संहिता के दौरान शराब की मूवमेंट का पूरा हिसाब रखा जाए। शराब की खरीद व बिक्री की एक-एक एंट्री को रजिस्टर में दर्ज किया जाए। जिला के अधिकारी समय-समय पर शराब के ठेकों पर जाकर एंट्री को चेक करेंगे। दिनभर एकत्रित धन राशि का भी पूरा हिसाब रखा जाए।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने निर्देश दिए कि सभी ठेकों पर अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। अधिकारी इसकी लगातार जांच करेंगे।

इस मौके परअन्य अधिकारी भी मौजूद थे

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं नांगल चौधरी के एआरओ दीपक बाबूलाल करवा, महेंद्रगढ़ के एआरओ एवं एसडीएम संजीव कुमार, अटेली के एआरओ एवं एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, नारनौल के एआरओ एवं एसडीएम जितेंद्र कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, डीईटीसी एक्साइज अनिल शर्मा, डीईटीसी टैक्सेशन प्रियंका यादव, कनीना डीएसपी मोहिंद्र सिंह, महेंद्रगढ़ डीएसपी मोहम्मद जमाल, नारनौल डीएसपी सुरेश कुमार, मुख्यालय नारनौल डीएसपी हरदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Martyr’s Memorial Of Panipat : रंग बिरंगी मुगल बेलों से महकेगा लघु सचिवालय पानीपत का शहीद स्मारक

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार