Lok Sabha Elections 2024: लोस चुनावों में युवा, महिला और दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने बनाया हाईटैक प्लान।

0
162
श्रीमती पूनमदीप कौर
श्रीमती पूनमदीप कौर
  • महिलाओं के लिए बनेंगे पिंक मतदान केंद्र, युवा केंद्रों पर तैनात होंगे युवा कर्मी, दिव्यांग मतदाता केंद्रों पर होंगे दिव्यांग कर्मी।

Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha Elections 2024, बरनाला: लोकसभा चुनाव-2024 में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और 18 वर्षीय मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने, जिला के 3 मतदान केंद्रों पर युवा कर्मियों को तैनात करने, महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए 3-3 पिंक मतदान केंद्र बनाने और दिव्यांगजनों के लिए तीन मतदान केंद्र बनाने का प्लान चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रसाशन द्वारा बनाया गया है। इसके अतिरिक्त जिलाभर में बरनाला जिले में 31 मॉडल स्टेशन बनाए जाएंगे। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्रीमती पूनमदीप कौर ने दी है।

यह होगा प्लान और उद्देश्यः

युवाओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़े रखने तथा उनकी मतदान दर बढ़ाने के लिए प्रत्येक विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे मतदान केंद्र स्थापित किये जाएंगे। जहां युवा स्टाफ मैंबरों की नियुक्ति की जाएगी।

महिला कर्मचारियों और महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में तीन (पिंक) गुलाबी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिनका संचालन महिला कर्मियों द्वारा किया जाएगा। इन मतदान केंद्रों को गुलाबी रंग से सजाया जाएगा। जिनमें भदौड़ का शांति देवी मेमोरियल सरकारी हाई स्कूल (मतदान केंद्र संख्या 91) होगा, बरनाला का सरकारी प्राइमरी स्कूल जुमला माल्कान (मतदान केंद्र संख्या 90) होगा और सरकारी प्राइमरी स्कूल महल कलां (मतदान केन्द्र क्रमांक 90) होगा। इन मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी और पुलिस कर्मचारी सभी महिलाएं ही होंगी।

दिव्यांगजन के लिए तीन विशेष पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, जहां दिव्यांग चुनाव कर्मचारी ही तैनात होंगे। ये मतदान केंद्र भदौड़ में सरकारी प्राइमरी स्कूल रूड़ेके कलां (मतदान केंद्र नंबर 123) होगा, बरनाला में सरकारी प्राइमरी स्कूल पत्ती बाजवा (मतदान केंद्र नंबर 67) और महलकलां में सरकारी प्राथमिक स्कूल पंडोरी (मतदान केंद्र नंबर 12) में स्थापित किए जाएंगे।

बरनाला जिले में कुल 31 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जहां हर केन्द्र पर मतदाताओं को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी जो सामान्यतः मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध नहीं होती हैं। भदौड़ और महल कलां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 10-10 पोलिंग स्टेशन होंगे जबकि और बरनाला में 11 मतदान केंद्र शामिल होंगे।

Connect With Us : Twitter Facebook