Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर काम करने भाजपा कार्यकर्ता, करनाल की पांचो विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर की मीटिंग

0
132
करनाल की पांचो विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर की मीटिंग
करनाल की पांचो विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर की मीटिंग

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Elections, करनाल, 1मार्च, इशिका ठाकुर :
कुछ ही दिनों के बाद लोकसभा चुनाव की विधिवत रूप से चुनाव आयोग के द्वारा घोषणा हो जाएगी लेकिन उससे पहले ही सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए धरातल पर काम कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में आ गई है।

लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में जिला करनाल के अंतर्गत आने वाली पांचों विधानसभाओं करनाल,घरोंडा,नीलोखेड़ी,असंध इन्द्री मे भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा एवं जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल ने कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक ली।इन बैठकों में विधायक, पूर्व विधायक एवं मंडल अध्यक्ष मंडलों के पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र प्रमुख मौजूद रहे। इस मौके पर नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विभिन्न जानकारियां देते हुए कहा कि विधानसभा स्तर पर होने वाली बैठकों का उद्देश्य है कि पार्टी को कैसे मजबूती प्रदान की जाए। उन्होंने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को बताया कि आगामी चुनाव में किस तरह से पार्टी के हित में कार्य करना है।

उन्होंने इस मौके पर संगठन को एकजुटता के साथ आगे बढ़ने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सभी पार्टी नेतृत्व से जुड़े कार्यकर्ता केंद्र सरकार की गरीब, युवा, अन्नदाता व महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाएं लोगों के घर द्वार तक पंहूचाने का काम करें।

इन बैठकों के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक संगठन मजबूत हो सके इसके लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर सशक्त भूमिका निभाएं. इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मतदान केन्द्र और बूथ कमेटी तक सामाजिक और संगठनात्मक दोनों जिम्मेवारी का निर्वाह करने की आवश्यकता है।

इन बैठकों में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा,जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल सहित जिला के विधायक, पूर्व विधायक, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी,सभी मोर्चों के अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र प्रमुख मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook