Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Election 2024 Voting, नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने आज 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 19 अप्रैल से देश में सात चरणों में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि एक जून को वोटिंग समाप्त होगी और 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

  • चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

जानिए कब कौन सा चरण

मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण एक जून को होगा। उन्होंने कहा, भारत के सबसे बड़े चुनाव के लिए हमने दो वर्ष तक तैयारी की है। हमारे पास 97 करोड़ मतदाता हैं। यह संख्या अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया के कुल मतदाताओं से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा, हमारा वादा है कि हम चुनाव इस तरह कराएंगे जो देश की चमक को बढ़ाएगा। राजीव कुमार ने कहा, चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बार नया प्रयोग किया जा रहा है।

दिल्ली में 25 मई को मतदान, यूपी में 7 चरणों में होगी वोटिंग

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान छठे चरण में 25 मई को होगा। 29 अप्रैल को दिल्ली में नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई और नामांकन वापस लेने की तारीख 9 मई है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में मतदान होगा। पीएम की सीट वाराणसी में एक जून को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में दो चरणों में 19 व 26 अप्रैल को मतदान होगा।

हरियाणा में 25 मई, पंजाब में 1 जून को वोटिंग

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज में 25 मई को मतदान होगा। वहीं पंजाब में सातवें फेज में एक जुन को लोकसभा के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं चंडीगढ़ सीट पर भी एक जून को मतदान होगा। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि राज्य की 13 लोकसभा सीटों के लिए 24,433 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। एक मार्च 2024 तक पंजाब में कुल 2 करोड़ 12 लाख 71 हजार 246 मतदाता हैं। राज्य में कुल 744 ट्रांसजेंडर वोटर है।

हिमाचल में 1 जून को वोटिंग, छह विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी

हिमाचल की चार लोकसभा सीटों शिमला, मंडी, कांगड़ा व हमीरपुर के लिए एक जून को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा। ये सीटें कांग्रेस के छह बागी विधायकों के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई हैं। 7 मई को अधिसूचना जारी होगी। 14 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 15 मई को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 17 मई को नामांकन वापसी होगी। इसके बाद एक जून को वोट डाले जाएंगे।

उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। तीन सीटें गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल में हैं। राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं कांग्रेस ने अभी राज्य की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

देश में पहली बार 85 वर्ष से अधिक उम्र वालों के घर पर वोटिंग

सीईसी राजीव कुमार ने कहा, 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं, उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। इस बार देश में पहली बार यह व्यवस्था एक साथ लागू होगी। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के अलावा जिन्हें 40 फीसदी से अधिक की विकलांगता है, उनके पास फॉर्म पहुंचाए जाएंगे।

पूरी तरह हिंसा मुक्त चुनाव करवाया जाएगा : सीईसी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, चुनाव में हिंसा पर सख्त कार्रवाई होगी। हिंसा की बिल्कुल गुंजाइश नहीं और पूरी तरह हिंसा मुक्त चुनाव करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। चुनाव में धनबल का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। धन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। बीते चुनाव में 11 राज्यों में 3400 करोड़ जब्त हुए थे। कुछ राज्यों में धन का प्रयोग ज्यादा होता है। हमारे पास पूरे आंकड़े हैं।

शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई

राजीव कुमार ने कहा कि जहां भी शिकायत मिलेगी, वहां सख्त कार्रवाई होगी। जिन लोगों के पास गैर जमानती वॉरंट हैं और जो हिस्ट्रीशीटर्स हैं, उन पर देशभर में कार्रवाई की जा रही है। जो लोग तीन साल से किसी एक जिले में पदस्थ हैं, उन्हें बदलने को कहा गया है। जहां भी वॉलंटियर और अनुबंध पर लोग काम कर रहे हैं, उन्हें चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। कुछ राज्यों में धन का उपयोग ज्यादा है। हम इससे भी निपट रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook