Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Election 2024 Results, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की आज सुबह से मतगणना चल रही है और अब तक रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। वहीं विपक्षी गठबंधन भी एनडीए को टक्कर दे रहा है।

वाराणसी : पीएम मोदी 21629 वोटों से आगे

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 21000 वोटों से आगे हो गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार कांग्रेस के अजय राय पीएम मोदी से पीछे हो गए हैं। मोदी कुल 85152 वोट पाकर 21629 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं अजय राय 63523 वोट पाकर 21629 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

हिमाचल चारों सीटों पर बीजेपी  आगे

हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। चुनाव आयोग के आधिकारिक के आंकड़ों के अनुसार पहले राउंड के बाद हिमाचल में चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे हैं। राज्य विधानसभा की छह सीटों के लिए भी आज मतगणना जारी है।

हिमाचल : चार लोकसभा सीटें

  • हमीरपुर लोकसभा सीट : बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 50,152 मतों से लीड कर रहे
  • मंडी लोकसभा सीट : बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, 14,734 वोटों से आगे
  • कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट : बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज, 100844 से अधिक वोटों से आगे
  • शिमला लोकसभा सीट : बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप, 24,248 से अधिक मतों से आगे

विधानसभा उपचुनाव : 6 सीटें

  • सुजानपुर से कांग्रेस के रंजीत सिंह राणा 1066 वोट से आगे
  • लाहौल-स्पीति में निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल मारकंडा 1561 वोट से आगे
  • धर्मशाला में बीजेपी के सुधीर शर्मा 297 वोट से आगे
  • बड़सर में बीजेपी के इंद्र दत्त लखनपाल 1789 वोट से आगे
  • गगरेट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राकेश कालिया 1675 वोट से आगे
  • कुटलैहड़ में बीजेपी के देवेंद्र कुमार भुट्टो 891 वोट से आगे

पंजाब में कुल 13 सीटें

पंजाब में अब तक रुझानो के अनुसार आम आदमी पार्टी-3 सीटों पर आगे, कांग्रेस-6 सीटों पर आगे, शिअद एक और अन्य के खाते में दो सीटें जाती दिख रही हैं। वहीं बीजेपी भी एक सीट पर आगे चल रही है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook