Lok Sabha election 2024: चुनाव आयोग कल करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

0
215
Lok Sabha Election 2024

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha election 2024, नई दिल्ली: चुनाव आयोग कल यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। आयोग ने खुद एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 16 मार्च को तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस कर की जाएगी। इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सारी तैयारी पूरी हो गई है और चुनाव आयोग ने इसकी समीक्षा भी पूरी कर ली है।

7-8 चरणों में हो सकते हैं इलेक्शन

सूत्रों का कहना है कि 2024 के आम चुनाव 7-8 चरणों में हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में 6 से 7 चरण में लोकसभा चुनाव संपन्न हो सकते हैं। वहीं महाराष्ट्र में 4 से 5 चरण व मध्य प्रदेश और असम में दो सी तीन चरण में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। -तमिलनाडु, केरल, गुजरात, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेशों में एक-एक चरण चुनाव होंगे। कुछ अन्य राज्यों में भी दो से तीन चरणों में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं।

16 जून को खत्म हो रहा लोकसभा का कार्यकाल

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नए सदन का गठन करना होगा। पिछली बार लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी।

बीजेपी को 2019 में मिली थी 303 सीटें

बीजेपी को पिछले आम चुनाव के 23 मई 2019 को आए नतीजों में 303 सीटें मिलीं थीं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से काफी आगे थी। इस जीत के साथ पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। मुख्य विपक्षी कांग्रेस को 52 सीटों से संतोष करना पड़ा था। वहीं, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को 24 सीटें मिली थीं और वाईएसआरसीपी और टीएमसी को 22-22 सीटें जीतने में सफल रहीं थीं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.