Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रदेश की 90 विधानसभा में खोले पार्टी कार्यालय, सीएम ने वर्चुअल किया उद्घाटन

0
140
बीजेपी ने प्रदेश की 90 विधानसभा में खोले पार्टी कार्यालय
बीजेपी ने प्रदेश की 90 विधानसभा में खोले पार्टी कार्यालय

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Election 2024, करनाल,2 मार्च, इशिका ठाकुर :
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे एक्टिव मोड में आ चुकी है । इसी के चलते शनिवार को बीजेपी ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में अपने चुनावी कार्यालय खोल दिए है। लोकसभा चुनावो को लेकर भाजपा की बड़ी तैयारी देखने को मिल रही है । कार्यालय के उद्घाटन के समय सीएम मनोहर लाल ने वर्चुअल रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया है।

इस मौके पर करनाल लोकसभा के संयोजक विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा बीजेपी का प्रत्याशी कमल का फूल है, टिकट किसको मिलेगी ये संगठन तय करेगा। हरविंदर कल्याण ने कहा प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीट भाजपा जीत हांसिल करेंगे एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे ।

जब उनसे सवाल किया गया कि किसान आंदोलन भी चल रहा है तो इससे क्या लोकसभा चुनाव में आपकी पार्टी पर कोई प्रभाव पड़ेगा, हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए अच्छा काम किया है । किसानों के हक में कई योजनाएं चला रखी है । दस वर्षो में किसानों के लिए सरकार बहुत अच्छे फैसले लिए है हरियाणा में सबसे अधिक 14 फसल एमएसपी पर खरीदी जाती है ।

लोकसभा चुनावो में नए चेहरे उतारने के सवाल पर कल्याण ने कहा बीजेपी में ये महत्वपूर्ण नही है कि टिकट किसे मिलेगी बल्कि ये महत्वपूर्ण है कि पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल की जीत हो । पार्टी के द्वारा किसी भी उम्मीदवार को यहां से उतारा जाए उसको प्रत्येक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलेगा और निश्चित तौर पर हमारा उम्मीदवार करनाल ही नहीं प्रदेश में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

Connect With Us: Twitter Facebook