Kurukshetra BJP Jagmohan Anand: पीएम मोदी के कार्यकाल में देशभर में विकास की गंगा बही : जगमोहन आनंद

0
165
जगमोहन आनंद सरदार पटेल हॉलसेल क्लॉथ मार्किट में कपड़ा व्यापारियों के साथ बैठक
जगमोहन आनंद सरदार पटेल हॉलसेल क्लॉथ मार्किट में कपड़ा व्यापारियों के साथ बैठक

Aaj Samaj (आज समाज), Kurukshetra BJP Jagmohan Anand प्रवीण वालिया, करनाल : कुरुक्षेत्र भाजपा के प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन आनंद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता विकास के दम पर जनता के बीच जा रहे हैं। जनता भी भाजपा प्रत्याशियों को चुनाव में जीत दिलाने के लिए कमर कस चुकी हैं।

जगमोहन आनंद सरदार पटेल हॉलसेल क्लॉथ मार्किट में कपड़ा व्यापारियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने करनाल विधानसभा से प्रत्याशी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

कहा – 400 पार का नारा होगा साकार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के विकास में बाधक बनती रही है। पीएम मोदी के कार्यकाल में देशभर में विकास की गंगा बही है। यही कारण है कि पीएम मोदी भारत ही नहीं बल्कि विश्व के नेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में इस पार भाजपा चार सौ पार का नारा साकार करेगी।

इस अवसर पर मार्कीट के प्रधान योगेश भुगड़ा, हरीश त्रिखा, राकेश मित्तल, सुरेश बिंदल, अशोक भाटिया, अनिल गुप्ता, केवल अरोड़ा, पवन मित्तल, रामचंद्र पसरीचा, ओम प्रकाश सहित अन्य साथी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Aam Chunav-2024 : चुनाव आयोग ने मतदाताओं व उम्मीदवारों के लिए जारी किए हैं कई ऐप

यह भी पढ़ें : Haryana Central University (HKV): हकेवि में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि