Lok Sabha Deputy Speaker: लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के पद पर अब भी संशय बरकरार

0
135
Lok Sabha Deputy Speaker लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के पद पर अब भी संशय बरकरार
Lok Sabha Deputy Speaker: लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के पद पर अब भी संशय बरकरार

Uncertainty On Lok Sabha Deputy Speaker Post, (आज समाज), नई दिल्ली:  अठारहवीं लोकसभा के लिए ओम बिरला को स्पीकर पद के लिए फिर चुन लिया गया है लेकिन डिप्टी स्पीकर के पद अब भी संशय बरकरार है। लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया है कि परंपरा से हटकर मौजूदा डिप्टी स्पीकर विपक्ष से नहीं बल्कि एनडीए से होने की संभावना है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार बनाम विपक्ष के बीच कड़वाहट बढ़ने की संभावना है।

बीजेपी ने साधी चुप्पी

बता दें कि 17वीं लोकसभा में मोदी सरकार ने डिप्टी स्पीकर का पद खाली रखा था जबकि 16वीं लोकसभा में यह पद एआईएडीएमके के एम थंबीदुरई को मिला था। इस बार बीजेपी ने अब तक डिप्टी स्पीकर के पद लेकर चुप्पी साध रखी है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं लेकिन तीसरा टर्म अपने दम पर नहीं है।

मोदी सरकार के बदले इस बार एनडीए सरकार

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए की मुख्य सहयोगी पार्टियां टीडीपी और जेडीयू डिप्टी स्पीकर पद की मांग कर सकती हैं। हालांकि चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी ने कहा है कि उसे डिप्टी स्पीकर का पद हासिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष से नहीं बनी थी सहमति

बीजेपी ने इस बार ओम बिरला का नाम फिर से लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आगे किया तो विपक्ष से सहमति बनाने की कोशिश की। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी से कहा कि वह लोकसभा अध्यक्ष के लिए ओम बिरला का समर्थन करेगी लेकिन इसके बदले में उपाध्यक्ष यानी डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाए बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं हुई तो कांग्रेस ने ओम बिरला के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष के लिए केरल से अपने सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को आगे कर दिया। हालांकि ओम बिरला को ध्वनिमत से अध्यक्ष चुन लिया गया लेकिन उपाध्यक्ष को लेकर अब भी रहस्य बना हुआ है।