Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Chunav, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज है और इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के अन्य नेताओं के अलावा विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता भी धुआंधार रैलियां करने में जुटे हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदूरबार, तेलंगाना के महबूबनगर और हैदराबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस व इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड और पश्चिम बंगाल में गरजे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा के पंचकूला में रोड शो निकाला।
- जनता की संपत्ति हड़पने की तैयारी में कांग्रेस
किसी सूरत में नहीं छिनने देंगे आरक्षण
प्रधानमंत्री ने नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस शासित कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण देने का मुद्दा भी उठाया। पीएम ने कहा कि कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण क्यों? प्रधानमंत्री ने दोहराया कि जब तक वह जिंदा हैं, किसी सूरत में आरक्षण छिनने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति को हड़पने की साजिश रच रही है। पीएम मोदी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सैम पित्रोदा और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर तीखा कटाक्ष किया।
‘शहजादे’ के अंकल ने की है रंगभेदी टिप्पणी
पित्रोदा की टिप्पणी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘शहजादे’ के अंकल ने रंगभेदी टिप्पणी की है। शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा है कि राम मंदिर का रामनवमी उत्सव आइडिया आफ इंडिया के खिलाफ है। मोदी मंदिर जाते तो भी इनके पेट में चूहे दौड़ते हैं। पीएम ने सभा में मौजूद जनता से पूछा, क्या मंदिर जाना देशद्रोह है? उन्होंने कहा, भारत का अस्तित्व भी राम से है और प्रेरणा पुंज भी राम हैं। बता दें कि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा था कि पूरब के लोग चाइनीज जैसे और दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं।
चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है। इस दौरान नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 और तेलंगाना 17 की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल औश्र मध्य प्रदेश की 8-8, बिहार की पांच सीटों व झारखंड और ओडिशा की 4-4 सीटों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी मतदान होगा।
कांग्रेस ने घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाया : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के खूंटी में जनसभा के दौरान एक ओर जहां भ्रष्टाचार को लेकर झारखंड सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथ लिया, वहीं कांग्रेस की पाकिस्तान परस्ती को लेकर जमकर प्रहार किया। अमित शाह ने कहा, झारखंड में सबसे बड़ा खतरा घुसपैठ है। आदिवासी बहनों को बहला फुसलाकर उनसे जबरन शादी की जाती है और कांग्रेस ने इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाया है। गृह मंत्री ने कहा, बीजेपी को जिताएं यहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। गृह मंत्री ने कहा, मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा से कहना चाहता हूं कि सत्ता प्राप्त करने के लिए आप जिस कांग्रेस के साथ बैठे हो, उस कांग्रेस ने वर्षों तक झारखंड की रचना को रोके रखा है।
देश में मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता : जयशंकर
देशभर में लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस दशक में संघर्षों, सत्ता परिवर्तन और कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचने वाली है, इसलिए भारत के लिए एक स्थिर और परिपक्व नेतृत्व का होना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। एक इंटरव्यू में विदेश मंत्री ने यह बातें कहीं। जयशंकर से जब वैश्विक शक्ति संतुलन का आकलन करने के लिए कूटनीति और राजनीति में अपने करीब 50 वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया तो उन्होंने दुनिया की उस तस्वीर से बहुत अलग तस्वीर पेश की, जिसमें हम अभी रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
- Pre-Monsoon: पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कुछ हिस्सों में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू
- Kejriwal Gets Bail: केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, 21 दिन रहेंगे जेल से बाहर
- Air India Express News: जल्द सामान्य होगी स्थिति, लौटने लगे कर्मचारी
Connect With Us : Twitter Facebook