- लोकसभा राज्यसभा की एक-एक और विधानसभा की 8 सीटें राजपूत समाज को मिले : एडवोकेट नरेश चौहान
- कहा- हरियाणा के 8 प्रतिशत राजपूत समाज की अनदेखी की तो बड़ा फैसला लेगा समाज
Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha and Assembly Elections, प्रवीण वालिया, करनाल, 9 फरवरी :
आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत राजपूत समाज पूरी तरह से मुखर हो गया है। हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश चौहान ने मांग करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव, राज्यसभा और विधानसभा चुनाव की आठ टिकट राजपूत समाज के लोगों को दी जाएं। यदि प्रमुख राजनीतिक दल ऐसा नहीं करेंगे तो समाज इन चुनाव में बड़ा फैसला लेगा।
उन्होंने कहा की एससी सीट रिजर्वेशन का फैसला नगर पालिका, नगर परिषद और पंचायत की तरह रोटेशन के आधार पर होना चाहिए। एडवोकेट नरेश चौहान शुक्रवार को करनाल स्थित महाराणा प्रताप भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान करनाल राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह और सभा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले राजपूत समाज के प्रमुख लोगों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियो का स्वागत किया गया और आगामी रणनीति तय की गई।
अध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा की हरियाणा में राजपूत समाज आठ प्रतिशत की संख्या में है, लेकिन संख्या के आधार पर राजनितिक दलों ने समाज को न्याय नहीं दिया। राजपूत समाज से कम संख्या वाले समाज का भी मुख्यमंत्री हरियाणा में बन चुका है, लेकिन राजपूत को अभी तक मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं मिला यहां तक किसी दल ने राजपूत समाज के व्यक्ति को राज्यसभा में नहीं भेजा।1930 से लेकर अब तक प्रदेश के 18 हल्के में राजपूत समाज के लोग विधायक बन चुके हैं, लेकिन समाज तो सिर्फ आठ टिकटों की मांग कर रहा है।
राजशाही से लेकर लोकशाही तक राजपूत समाज ने वंचित और पिछड़े समाज का साथ दिया, वहीं दुर्भावना के चलते राजपूत जाति बहुल विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र को रिजर्व कर दिया गया यदि रोटेशन के आधार पर रिजर्वेशन हो तो दूसरे हल्के के एससी समाज के लोग भी विधायक और सांसद बन सकते हैं। इस व्यवस्था को आगामी परिसीमन में बदला जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक लोकसभा सीट से राजपूत समाज के व्यक्ति को टिकट मिले और हरियाणा से राजपूत समाज के किसी भी व्यक्ति को राज्यसभा में भेजा जाए।
करनाल राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा राजपूत समाज पूरी तरह से संगठित और जागरूक हो चुका है और सरकार तक आवाज पहुंचाई जाएगी यदि सरकार ने समाज की आवाज पर गौर नहीं किया तो किसी भी फैसले के लिए समाज स्वतंत्र रहेगा।
इस अवसर पर दलबीर सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रधान महासचिव राय सिंह, महासचिव तिलकराज चौहान, मीडिया प्रभारी यशपाल राणा, रिटायर्ड एसीपी मित्रपाल सिंह परमार, अशोक राणा अंबाला, राजकंवर बराड़ा, गजेंद्र सिंह सिसोदिया कुरुक्षेत्र, पूर्व विधायक रेखा राणा ,राजपूत सभा करनाल के वरिष्ठ उप प्रधान कुलदीप नंबरदार उचाना, महासचिव बृजपाल राणा, मानसिंह एडवोकेट, जिला परिषद सदस्य गुरदीप बीजना,बलबीर चौहान, प्रदेश संयोजक हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा अनिल चौहान, राजेंद्र सिंह मेहर सिंह, कृष्ण राघव, दीपक केरवाली, मीडिया प्रभारी बिशपाल राणा, नरेश एडवोकेट, शक्ति सिंह एडवोकेट, भूप सिंह राणा, विवेक राणा, मैनेजर गौरव राणा अरडाना सहित काफी संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Narayan Seva Sansthan : नारायण सेवा संस्थान का दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह