Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha And Assembly By-Elections,प्रवीण वालिया,करनाल : लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों में चिंतन और मंथन चल रहा है। चुनावों से पहले प्रत्येक राजनीतिक दलों में भितरघातियों और उदासीन कार्यकर्ताओं के साथ दूसरे दलों की मदद करने वाले नेताओं और वर्करों की सूची तैयार की जा रही हैं ।
करनाल में कई नेता हैं टारगेट पर उनकी परफरमैंस रिपोर्ट तैयार
करनाल लोकसभा चुनाव क्षेत्र तथा करनाल विधानसभा क्षेत्र में चु नावों के दौरान जिन हलकों में मत प्रतिशत कम हुआ है। जिन बूथों पर वर्कर मतदाताओं को ले जानें में सक्रिय नहीं रहे उसकी समीक्षा की जा रही है। प्रदेश में कई जिलाध्यक्षों की परफर्मेंस रिपोर्ट तैयार की जा रही है। चुनाव के दौरान कई नेता तो मुख्यमंत्री या उनकी पत्नी और लोकसभा प्रत्याशी के साथ ही लगे रहे व्यक्ति गत उनकी परफर्मेंस जीरो रही। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल मतदान प्रतिशत गिरने से खासे चिंतित हैं। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के पंजाबी वोट, दलित वोटों का प्रतिशत घटने की संभावना बनी हुई है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा के कुछ नेता जो दिखावे के लिए साथ चलते रहे लेकिन उनकी भूमिका रहस्यमय रही। यदि भाजपा नेताओं के मतदान केंदर की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर मंथन किया गया तो भाजपा के कई बड़े नेताओं को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।
करनाल में कांग्रेस और भाजपा के भितरघातियों की सूची को तैयार करने के बाद बड़े नेताओं पर गाज गिरेगी। कई लोगों के पास से सरकारी पद छीने जाएंगे। करनाल में जिन क्षेत्रों से विधानसभा चुनावों में मनोहर लाल को बेहतर मत मिले उन क्षेत्रों में नायब सिंह सैनी को कितने मत मिलते हैं। वहीं पर संजय भाटिया को जिन क्षेत्रों में जितने मत मिले वहां पर मनोहर लाल को कितने मत मिले। इस बार भाजपा वर्कर फील गुड के मजे लेते रहे। भाजपा का चुनाव प्रबंधन कमजोर रहा।
- Protection From Heat Wave: हीट वेव से संबंधित हिदायतों को दृढ़ता से पालन करें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी
- Cold Drinking Water Camp: हीट वेव के बचाव के लिए प्रशासन ने लगाया मीठा व शीतल पेयजल वितरण शिविर
- Smriti Irani Reached Garhshankar : मोदी सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए बनाई बड़ी योजनाएं: स्मृति ईरानी