Lok Sabha Aam Chunav -2024 के लिए राज्य में नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से 6 मई तक

0
206
नामांकन प्रक्रिया के संबंध में बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
नामांकन प्रक्रिया के संबंध में बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • डीसी ने नामांकन के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय
  • कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन’ ऐप से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार
  • नो यूअर कैंडिडेट एप्लीकेशन पर दिखेगी उम्मीदवार की सारी जानकारी

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha Aam Chunav -2024, नीरज कौशिक, नारनौल : लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए राज्य में नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेगी। नामांकन प्रक्रिया को लेकर महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय नारनौल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा जिम्मेदारी तय की।

डीसी ने बताया कि इस बार उम्मीदवारों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए ‘कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन’ नामक ऐप बनाया है। कोई भी उम्मीदवार इस ऐप का उपयोग करके अपना आवेदन ऑनलाइन दाखिल कर सकता है और ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से सिक्योरिटी राशि जमा करा सकता है। आवेदन जमा होने के बाद, उम्मीदवार ‘सुविधा उम्मीदवार ऐप’ का उपयोग करके अपने आवेदन की प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों के लिए आयोग ने ‘एनकोर’ नामक सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जिसमें उम्मीदवारों का आवश्यक डेटा होता है। आम नागरिक भी नो यूअर कैंडिडेट एप्लीकेशन पर उम्मीदवार की सारी जानकारी देख सकता है।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति और शपथ-पत्रों का विवरण ऑनलाइन देखने के लिए आयोग की ओर से एफीडेविट डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन वेब पोर्टल बनाया गया है।

नामांकन में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को 12500 रुपए जमानत राशि जमा करानी होगी। यह राशि आरओ के समक्ष नकद या आरबीआई व ट्रेजरी में जमा की जानी चाहिए। चेक या बैंक ड्राफ्ट द्वारा कोई जमा स्वीकार्य नहीं है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, नगराधीश मंजीत कुमार, तहसीलदार निशा‌, चुनाव तहसीलदार सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook