• लोकसभा आम चुनाव-2024

Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha Aam Chunav- 2024,नीरज कौशिक, नारनौल : लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर आज हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर डीसी ने जिला महेंद्रगढ़ में इस संबंध में किए गए कार्यों की जानकारी दी।

उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में पीठासीन तथा सहायक पीठासीन अधिकारियों की पहली रेंडमाइजेशन हो चुकी है। जल्द ही पहली ट्रेनिंग करवाई जाएगी।

डीसी ने बताया कि जिला के कुल 767 मतदान केंद्र हैं। एक मतदान केंद्र गांव पटीकरा में बढ़ने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा है। इस प्रकार जिला में कुल 768 मतदान केंद्र होंगे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में सभी नाकों पर पुलिस की तैनाती के साथ-साथ विभिन्न टीमों का गठन किया है जो लगातार हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।

इस अवसर पर नारनौल एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, महेंद्रगढ़ एसडीएम संजीव कुमार, कनीना एसडीएम सुरेंद्र सिंह, नांगल चौधरी एसडीएम मयंक भारद्वाज के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook