Lok Sabha General Election-2024 : आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने डीसी मोनिका गुप्ता के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग

0
130
 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • लोकसभा आम चुनाव-2024-
  • चुनाव आयोग ने चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली की शुरूआत
  • शराब तस्करी के मामलों की मुख्य सचिव हर रोज करेंगे समीक्षा
  • चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई : मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज), Lok Sabha General Election-2024, नारनौल : हरियाणा के आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक कुमार ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए शराब की बिक्री व मूवमेंट की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। इस बार चुनाव आयोग द्वारा चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की गई है। किसी भी क्षेत्र से पकड़ी गई अथवा जब्त की गई वस्तुओं (नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु, मुफ्त अन्य वस्तुओं) के डेटा को आनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से फीड किया जाएगा। यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जिसमें सभी केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियां ​​शामिल होंगी।

श्री कुमार आज लोकसभा आम चुनाव-2024 के संबंध में राज्य के सभी उपायुक्त व एक्साइज एवं कराधान विभाग अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक ले रहे थे।

महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने जिला महेंद्रगढ़ में इस संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा।

इसके बाद अधिकारियों की बैठक में डीसी ने कहा कि अधिकारी शराब तस्करी के मामलों पर लगातार नजर रखें। अंतर राज्य बॉर्डर के नाकों की 24 घंटे निगरानी व सघन जांच होनी चाहिए। एसएसटी और एफएसटी टीमें लगातार फील्ड में रहकर कार्य करें। विभाग के अधिकारी इन टीमों के साथ समन्वय स्थापित करके तस्करी की सूचनाओं पर तुरंत एक्शन लें। राज्य के मुख्य सचिव हर रोज इसकी समीक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि नोटिफाई रूट के अलावा कहीं भी शराब को ट्रांसपोर्ट नहीं किया जा सकता। ग्राम स्तर तक अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें। इस बैठक में नगराधीश मंजीत कुमार, डीईटीसी एक्साइज अनिल शर्मा, डीईटीसी टैक्सेशन प्रियंका यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

अवैध शराब तस्करी के संबंध में शिकायत के लिए इन नंबरों पर करें शिकायत

नारनौल। डीईटीसी एक्साइज अनिल शर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के संबंध में राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 18001022012 पर फोन कर सकता है इसके अलावा जीरो 0172 -4112222 पर फोन करके शराब तस्करी के संबंध में जानकारी दे सकता है। इसी प्रकार विभाग की ओर से शिकायत के लिए ईमेल एड्रेस भी दिया गया है। कोई भी नागरिक हेल्प डेस्क एट हरियाणा helpdesk@haryanatax.gov.in पर ईमेल कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Message Of Voting: मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने दिया मतदान करने का संदेश

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार