Lok Sabha Aam Chunav: 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी

0
89
पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीसी कैथल प्रशांत पंवार।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीसी कैथल प्रशांत पंवार।
  • अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ डयूटी मैजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त
  • आरकेएसडी कॉलेज व स्कूल तथा आईजी कॉलेज में होगी मतगणना

Lok Sabha Aam Chunav,मनोज वर्मा, कैथल: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत 4 जून को मतगणना होगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मतगणना के कार्य को समूचित तरीके से संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ डयूटी मैजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चारों विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी और इनके अलावा एक टेबल एआरओ की लगाई जाएगी।

गुहला व कलायत विधानसभा के मतों की गणना 15-15 राऊंड में होगी। इसी प्रकार कैथल विधानसभा के मतों की गणना 16 तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 14 राऊंड में होगी। पहले राऊंड का परिणाम क्लीयर होने के बाद ही दूसरे राऊंड के लिए मशीन टेबल पर लाई जाएंगी। मतगणना के पूरे कार्य की वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैथल विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना आरकेएसडी कॉलेज में, कलायत विधानसभा क्षेत्र की आरकेएसडी स्कूल में तथा पूंडरी व गुहला विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना आईजी कालेज के अलग अलग हॉल में की जाएगी। उन्होंने कहा कि काऊंटिंग हॉल में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेगा। अनाधिकृत व्यक्ति किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अधिकृत व्यक्ति के पास उसका पहचान पत्र होना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा काऊंटिंग टीमों में काऊंटिंग सुपरवाईजर, काऊंटिंग एसिस्टेंट और माईक्रो ऑर्क्ब्जर शामिल हैं। इसके अलावा सहायक स्टाफ की भी डयूटी लगाई गई है। प्रत्येक राऊंड का परिणाम बोर्ड पर अंकित किया जाएगा। एजेंट के साथ-साथ किसी भी कर्मचारी को मतगणना हॉल में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। एडीसी एवं पूंडरी एआरओ सी.जया श्रद्धा, एसडीएम एवं कैथल एआरओ सुशील कुमार, एसडीएम एवं गुहला एआरओ कृष्ण कुमार एवं एसडीएम एवं कलायत एआरओ सत्यावान सिंह मान अपने-अपने निर्धारित मतगणना केंद्रों पर मौजूद रहेंगे।

मतगणना केंद्रों पर मीडिया सैंटर होंगे स्थापित

डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव की मतगणना हेतू मीडिया कर्मियों के लिए आरकेएसडी कॉलेज के स्टाफ रूम तथा आईजी स्कूल की कम्प्यूटर लैब में मीडिया सैंटर स्थापित किए गए हैं। मीडिया सैंटर पर इंटरनेट, कम्प्यूटर, प्रिंटर, एलईडी आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मतगणना के प्रत्येक राउंड की रिपोर्ट सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की टीम द्वारा मीडिया सैंटर में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा मीडिया सैंटर में जलपान की व्यवस्था भी रहेगी।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook