गुरदासपुर: लोक भलाई रथ 7 को ब्लॉक बटाला पहुंचेगा

0
300
गगन बावा, गुरदासपुर:
डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा विलेज प्रोग्राम के तहत सौ से ज्यादा गांवों में समाज भलाई स्कीमें घर-घर पहुंचाने के लिए लोगों की जागरूकता के लिए लोक भलाई रथ चलाए जा रहे हैं। इसके तहत 7 अगस्त दिन शनिवार को ब्लॉक बटाला के 8 गांव में सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक लोक भलाई रथ पहुंचेगा।
इसी तरह 8 अगस्त दिन रविवार को रथ ब्लॉक धारीवाल के 8 गांव में चलेगा। इसमें गांव सोहल, कल्याणपुर, रनिया, खुंडा, जफरवाल, लेहल, कलेर कलां, दूलानंगल शामिल हैं। रथ के साथ जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ऑफिसर गुरदासपुर और सचिव जिला रेडक्रास सोसाइटी की ड्यूटी बतौर नोडल अधिकारी लगाई गई है। डीसी ने आगे बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा स्कीमों का 100 फ़ीसदी लाभ योग्य लाभ पात्रों को देने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत योग्य लोगों को बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, आश्रित और अपाहिज लाभपात्रों को वित्तीय सहायता, सरबत, सेहत बीमा कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, राशन कार्ड, लेबर कार्ड, गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता और रोजगार एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लोन आदि संबंधी जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग स्कीमों का लाभ प्राप्त कर सकें।