Aaj Samaj (आज समाज), Lok Adalat For Land Acquisition Cases, पानीपत : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि न्यायमूर्ति अरुण पल्ली, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं सुदेश कुमार शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पानीपत के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सेशन डिवीजन पानीपत में शनिवार को भूमि अधिग्रहण केसों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इन केसो के निपटान के लिए सत्र न्यायालय पानीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित गर्ग की एक बेंच का गठन किया गया। इस लोक अदालत में 08 केसों का निपटारा किया गया और 2,38,29,568/- (दो करोड़ अड़तीस लाख उन्नतिस हज़ार पांच सौ अड़सठ) रुपये की राशि मुआवज़े के तौर पर दिलाई गई।