Aaj Samaj (आज समाज),Lohri Festival Celebrated In IB PG College,पानीपत : आई. बी. महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब, रोड सेफ्टी क्लब, एन.सी.सी, एन.एस.एस इकाई के द्वारा मनाए जा रहे 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्टाफ मेंबर्स ने लोहड़ी के त्यौहार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ एल.एन. मिगलानी, महासचिव, गवर्निंग बॉडी, मैनेजमेंट मेंबर रमेश नागपाल, रवि गोसाई, युधिष्ठिर मिगलानी, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने लोहड़ी की अग्नि को प्रज्वलित करके प्रारंभ किया। डॉ अजय गर्ग ने बताया लोहड़ी में रबी की फसले कट कर घरों में आती हैं और उसका जश्न मनाया जाता हैं, किसानों का जीवन इन्ही फसलो के उत्पादन पर निर्भर करता हैं और जब किसी मौसम की फसल घरों में आती हैं हर्षोल्लास से उत्सव मनाया जाता है। प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने बताया लोहड़ी पंजाबी और हरियाणवी लोग बहुत उल्लास से मनाते हैं। लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है। कार्यक्रम का सारा आयोजन प्रो अंजलि गुप्ता, प्रो सोनल डोगरा, प्रो मंजली की देखरेख में किया गया। इस मौके पर छात्र- छात्राओं द्वारा पंजाबी नृत्य, गाने एवं लोहड़ी के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे। इसके उपरांत सभी को मूंगफली और रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।