प्रवीण वालिया, करनाल :
शेखपुरा खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आज लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर अढ़ाई सौ बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम डेरा कारसेवा के प्रमुख तथा पंथ प्रचारक जत्थेदार बाबा सुक्खा सिंह की सरपरस्ती में किया गया।
लोहड़ी मकर संक्रांति पर बच्चों को किए स्वेटर्स वितरित
बाबा जी ने बच्चों को अपने हाथों से ऊनी स्वेटर्स कोटि दीं। बाबा जी ने बच्चों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसरपर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शब्द गायन के साथ पंजाबी हरियाणवी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बाबा जी लोहड़ी उत्सव का आगाज किया। इस कार्यक्रम में ऊनी कपड़ों का वितरण रामगडियां वैलफेयर एसोसिएशन के सीनियर मीत प्रधान महेंद्र सिंह सिंगारी के सौजन्य से वितरित किए। इस अवसर पर स्कूल को लेकर इंद्रपाल सिंह तथा एसएस भल्ला ने जानकारी दी। इस अवसर पर गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के सचिव इंद्रपाल सिंह एसएस भल्ला, हरजीत सिंह संधु, दर्शन सिंह सहगल, अमरदीप , मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य हरमीत कौर तथा एडमिन सिमरन सिंह ने किया।
ये भी पढ़ें : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे कल्याण फार्म
ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ से चलकर गांव पाली बाबा जयरामदास धाम पहुंची श्रद्धालुओं की पैदल ध्वजा यात्रा
ये भी पढ़ें : भारत सरकार ने राष्ट्रीय युवा समारोह में अनिल कौशिक को दिया विशेष सम्मान