Lohri festival celebrated in Piet : पाइट में मनाया लोहड़ी उत्‍सव

0
200
Lohri festival celebrated in Piet
Aaj Samaj (आज समाज),Lohri festival celebrated in Piet,पानीपत : पाइट कॉलेज में लोहड़ी उत्‍सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच प्रतिस्‍पर्धाएं भी कराई गईं। वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी ने सबसे पहले अग्नि प्रज्‍वलित कर लोहड़ी उत्‍सव का शुभारंभ किया। इसके बाद ढोल और डीजे पर होस्‍टल के छात्र-छात्राएं जमकर नाचे। राकेश तायल ने कहा कि भारतीय त्‍योहार हमें भाईचारे से रहना सिखाते हैं। लोहड़ी पर्व के माध्‍यम से पता चलता है कि यह फसल काटने का समय है। किसानों की खुशहाली का प्रतीक है पर्व। साथ ही, सर्दियों की समाप्ति एवं सूर्य भगवान की पूजा का भी प्रतीक है लोहड़ी पर्व। लोहड़ी पर्व पर हुई प्रतियोगिताओं में सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर डॉ.विनय खत्री, डॉ.एससी गुप्‍ता, डॉ.रोहित गर्ग, डॉ.शक्ति अरोड़ा, डॉ.गौरव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Rashtra Ratna Award : राष्ट्र रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन करेगा एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook