श्री ओम साईंराम स्कूल में मनाया लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व

0
292
Lohri and Makar Sankranti festival celebrated at Shri Om Sairam School
Lohri and Makar Sankranti festival celebrated at Shri Om Sairam School

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मोहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व मनाया गया ।

भारत के अनेक राज्यों में इस पर्व को अलग-अलग नाम से जाना जाता है

कार्यक्रम में बचपन प्ले स्कूल/ किड्स प्ले स्कूल की अध्यापिकाओं ने भी भाग लिया। विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ को लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व की बधाई देते हुए बताया कि रबी की फसल तैयार हो जाने एवं मौसम परिवर्तन के कारण अच्छे दिनों की शुरुआत होने की खुशी में भारत के अनेक राज्यों में इस पर्व को अलग-अलग नाम से जाना जाता है और अलग अलग तरीकों से मनाया जाता है। उत्तरी भारत के अनेक राज्यों में इस पर्व को लोहड़ी के रूप में तथा अनेक राज्यों में 14 जनवरी को इसे मकर सक्रांति के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि असम राज्य में इसे बिहू तथा तमिलनाडु राज्य में इसे पोंगल के नाम से मनाया जाता है। विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान तीनों विद्यालयों की समस्त अध्यापिकाओं द्वारा अग्निदेव को रेवड़ी, मूंगफली, तिल के लड्डू, चूरमे के लड्डू एवं गोदं के लड्डूओं का भोग लगाकर नाचते गाते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा पेश किया गया पंजाबी भांगड़ा तो बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित

इस अवसर पर श्री ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, किड्स प्ले स्कूल की प्राचार्या सविता यादव, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी सहित तीनों विद्यालयों की समस्त अध्यापिकाएं भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें :भा के यू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मानने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें : सिकन्दर गहली ने की रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता ग्रहण

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

Connect With Us: Twitter Facebook