Loharu News : विभिन्न मांगों को लेकर एसकेएम की किसान पंचायत आयोजित, ज्ञापन सौंपा

0
63
SKM's Kisan Panchayat organized regarding various demands, memorandum submitted
मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते किसान पदाधिकारी।

(Loharu News) लोहारू। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा नगर स्थित शहीद महावीर किसान भवन में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता भाकियू के खंड प्रधान रविंद्र कस्वां ने की। इस दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार द्वारा शामलात भूमि को लेकर जारी किए गए  फरमान की कड़े शब्दों में निंदा की तथा कहा कि सरकार तुरंत अपने इस फरमान को वापस ले। इसके बाद किसानों ने पंचायत में अपनी विभिन्न मांगों व समस्याओं बारें भी चर्चा की तथा अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के नाम नायब तहसीलदार संजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा। भाकियू के जिला प्रधान मेवा सिंह आर्य, प्रदेश सचिव आजाद सिंह भूंगला, मंदरूप बोहरा, तोशाम खंड प्रधान सूरत सिंह ने बताया कि जब जब सरकार किसानों पर मनमाने कानून बनाकर किसानों की भूमि, शिक्षा, संस्थान, स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित करने का प्रयास करेगी तब तब किसान सरकार की मनमानी नीतियों के विरोध में एकजुटता से आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के विरोध के बावजूद शामलात भूमि को छीनने का प्रयास किया है जिसका किसान डटकर विरोध करेंगे। इसके लिए किसान गांव गांव जाकर कमेटियां गठित करेंगे तथा किसानों को संगठित करने के साथ-साथ सरकार की इन किसान विरोधी नीतियों के प्रति जागरूक करेंगे। इसके अलावा बिजली निगम द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मरों पर 20 प्रतिशत व 10 प्रतिशत रकम वसूलने का भी विरोध जताया तथा सरकार से इस शर्त को तुरंत हटाने की मांग की। जिन किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के लिए पैसे जमा करवा रखे है उन्हें तुरंत कनेक्शन देने की मांग की। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की मांगें पूरी नहीं की तथा शामलात भूमि का फरमान वापिस नहीं लिया तो किसान मजबूरन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। इस दौरान नरेंद्र फरटिया, इंद्र सिंह, जय सिंह, सुमेर गिगनाऊ, कमल दमकोरा, राम सिंह शेखावत, राजेराम, भरत सिंह, उमेद सिंह, हवा सिंह बलौदा आदि किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Jind News : हलकी बारिश ने दी लोगों को उमसभरी गर्मी से निजात

SHARE