(Loharu News) सतनाली। प्रकृति व पर्यावरण में गहरा संबंध है परंतु यदि हम प्रकृति से खिलवाड़ करेंगे तो पर्यावरण का प्रभावित होना स्वाभाविक है। वर्तमान समय में तेज गति से बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को रोकने के दिशा में पौधरोपण महत्वपूर्ण है तथा युवाओं को चाहिए कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आएं। यह बात स्व. डा. एल सी वालिया मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित वालिया ने गांव जवाहरनगर में युवा मंडल व शकुंतला बाई पारीक के सहयोग से सार्वजनिक स्थानों पर चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए कही।

गांव जवाहरनगर में युवा मंडल के सदस्यों व सामाजिक संगठनों ने चलाया सघन वृक्षारोपण अभियान

उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए तथा इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण, वन संरक्षण, पहाड़ो पर अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रयास करने होंगे, क्योंकि यदि प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान हुआ तो मानवता भी खतरे में पड़ जाएगी। युवा मंडल सदस्य शक्ति सिंह शेखावत के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत सड़क किनारे, पंचायती भूमि व शमशान भूमि पर 8 से 10 फीट ऊंचाई के नीम, पीपल, बड़, जामुन, अशोका के करीब 51 पौधे रोपित किए गए तथा ट्री गार्ड भी लगाया गया। शक्ति जवाहरनगर ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष शकुंतला बाई पारीक व अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से पौधरोपण अभियान चलाया जाता है तथा उनकी देखभाल व संरक्षण का भी संकल्प लिया जाता है। गत वर्ष लगाए गए सभी पौधे सुरक्षित है तथा विकसित हो रहे है। इस दौरान एडवोकेट अतुल पारीक ने युवाओं के हौंसले व जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि युवा शक्ति यदि संकल्प के साथ किसी कार्य को करने की ठान ले तो निश्चित ही सफलता हासिल करती है। उन्होंने कहा कि  जिस क्षेत्र में ज्यादा पेड़-पौधों के कारण हरियाली होगी तो उस क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि एवं खुशहाली के साथ-साथ मनुष्यों, दिनचर्या में भी परिवर्तन आएगा और आपराधिक प्रवृत्तियों से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान फतेह सिंह, सतवीर सिंह, राजेश, रिंकू, नवीन कुमार सहित अनेक युवाओं ने सहयोग दिया।