(Loharu News) लोहारू। व्यापार व लेनदेन में डिजिटल माध्यम से की जाने वाली ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान फर्जी तरीके से ट्रांजेक्शन दिखाकर दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी के मामले निरंतर बढ़ रहे है। ऐसा ही धोखाधड़ी का एक मामला नगर के सूरजगढ़ रोड मंडी गेट स्थित एक मोबाइल शॉप संचालक के साथ सामने आया है जहां अज्ञात युवक ने दुकानदार के साथ 61500 रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया।
स्विफ्ट कार में सवार होकर भागा युवक, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
रविवार दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे के आसपास एक युवक ने वंश मोबाइल शॉप के संचालक लोकेश सैनी से 61500 रुपये के दो मोबाइल खरीद की तथा ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट की बात कही। दुकान मालिक द्वारा ऑनलाइन क्यू आर कोड देने के बाद युवक ने उस पर 61500 रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट दिखाया तथा तुरंत मौके से दो मोबाइल फोन लेकर चला गया। दुकान मालिक ने जब पेमेंट चेक की तो खाते में पैसे न आने पर वह तुरंत युवक के पीछे गया परंतु युवक भागकर पहले से ही खड़ी स्विफ्ट गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक ने फोन के बिल पर दिए गए दोनों नंबर पर भी फोन किया तो एक नंबर स्विच ऑफ मिला तथा एक नंबर पलवल जाकर मिला। पीड़ित दुकानदार ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों से भी सुराग लगाने का प्रयास किया तथा डायल 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा पीड़ित दुकानदार की शिकायत लेकर जल्द आरोपितों का सुराग लगाने की बात कही। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वंश मोबाइल शॉप को निशाना बनाने से पूर्व उक्त युवक नगर की करीब चार से पांच दुकानों पर भी मोबाइल लेने के लिए गया परंतु वहां मोबाइल न मिलने व दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट से लेनदेन से मना करने पर वे धोखाधड़ी से बच गए। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस ने अज्ञात युवक का सुराग लगाकर सख्त कार्रवाई करने तथा उसके मोबाइल वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani Radhika Merchant wedding: गृह पूजा, संगीत नाइट, शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा अनंत-राधिका की
यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन